Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आम बजट को पेश करने के बाद उसे विकास और स्थिरता का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश में विकास की बुनियाद रखने के साथ स्थिरता रखने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि खर्च पर नियंत्रण करने की कोशिश की गई है जिससे की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि बजट वृद्धि और स्थिरता को प्रोत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके जरिये राजकोषीय मजबूती के रास्ते को फिर से पकड़ने का प्रयास किया गया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मुखर्जी ने कहा कि यह आर्थिक वृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला बजट है।
वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती अनिश्चितता के बीच कीमतों और वृहद आर्थिक मोर्चे पर स्थायित्व की जरूरत है। वित्तीय मजबूती के रास्ते को पकड़ने के संकल्पिक प्रयास किए जा रहे हैं। मुखर्जी ने कहा कि सभी प्रकार विशेषकर बुनियादी ढांचा और कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया गया है। इससे सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और साथ ही उंची आर्थिक वृद्धि दर को फिर हासिल किया जा सकेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समावेशी विकास के लिए रोजगार की संभावनाओं में सुधार और जीवनयापन के अवसरों पर ध्यान दिया गया है।
(एजेंसी)