Trending Photos
नई दिल्ली : आपको जानकर हैरानी होगी कि आपका लाइफस्टाइल और फूड्स कई बीमारियों के होने का कारण है और उसी में से एक बीमारी है भूलने की बीमारी यानि डिमेंशिया. कुछ ऐसे फूड हैं जो डिमेंशिया होने के प्रमुख कारणों में से एक हो सकते हैं. हेल्दी फूड ना सिर्फ आपके शरीर बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. चलिए जानते हैं वे कौन से फूड हैं जिन्हें खाने से आप भूलने की बीमारी का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- दोस्तों को भूलकर भी ना बताएं गर्लफ्रेंड की ये बातें, लेने के देने पड़ जाएंगे
कुछ शोधों के अनुसार, डिमेंशिया रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट के अधिक सेवन से हो सकता है. रिफाइंड कार्ब्स शरीर में ग्लूकोज के स्तर को बढ़ाते हैं. कार्ब्स का सेवन करने के बाद पाचन तंत्र द्वारा इन्हें शर्करा में संसाधित किया जाता हैं और फिर वे रक्तप्रवाह में स्थानांतरित हो जाते हैं. यहां से वे ऊर्जा पैदा करने के लिए इंसुलिन की मदद से कोशिकाओं में प्रवेश करता है.
रिफाइंड कार्ब्स अन्य कार्ब्स की तुलना में अधिक तेज़ी से ग्लूकोज में बदल जाते हैं. तो यह ब्लड शुगर के लेवल को तेजी से बढ़ाने लगते हैं. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित शोध से पता चलता है कि समय के साथ ब्लड शुगर के स्तर में लगातार उतार-चढ़ाव से डिमेंशिया और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकता है.
ये भी पढ़ें :- दोस्तों को भूलकर भी ना बताएं गर्लफ्रेंड की ये बातें, लेने के देने पड़ जाएंगे
इन सभी खाद्य पदार्थों को अधिक मात्रा में खाने से भूलने की बीमारी, व्यवहार में बदलाव, डिप्रेशन और तनाव का खतरा बढ़ सकता है.
आप अपनी डायट में बदलाव करके साबुत और फाइबर युक्त अनाज से बने खाद्य पदार्थों को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा सब्जियां, फल और फलियों को भी शामिल करें.
ये भी पढ़ें :- Tips: इस ट्रिक से तुरंत पहचानें खोया असली है या नकली? जानें क्या है आसान तरीका
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)