गर्मियों के मौसम में ऐसे बनाएं पुदीने की चटनी, दिल को खुश कर देगा इसका चटपटा सा स्वाद
इस मौसम में सबसे ज्यादा खीरा, पुदीना, कच्चे आम और धनिया के पत्ते सबसे ज्यादा मिलता है. मौका भी है और दस्तूर भी इन दिनों पड़ने वाली गर्मी में अपने परिवार को बनाकर खिलाइए चटपटी स्वाद वाली पुदीने की चटनी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : गर्मियों के मौसम में कितना भी खाना हो चाहे कितनी भी तरीके का हो, बिना चटपटी चटनी के तो सबकुछ अधूरा ही रहता है. दिन का खाना हो या फिर रात का डिनर जब तक खाने में सलाद और चटनी न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि गर्मियों का मौसम ही इतना खास होता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा खीरा, पुदीना, कच्चे आम और धनिया के पत्ते सबसे ज्यादा मिलता है. मौका भी है और दस्तूर भी इन दिनों पड़ने वाली गर्मी में अपने परिवार को बनाकर खिलाइए चटपटी स्वाद वाली पुदीने की चटनी. ये चटनी खाने के बाद आपको जितना सुकून देगी, उससे कहीं ज्य़ादा शरीर को ठंडक पहुंचाएगी तो आइए जानते हैं इस चटनी को बनाने की विधि और इसके फायदे.