इन सर्दियों में खाएं पालक सरसों का मजेदार साग, पढ़िए क्या है पूरी रेसिपी
topStories1hindi603389

इन सर्दियों में खाएं पालक सरसों का मजेदार साग, पढ़िए क्या है पूरी रेसिपी

तो आईये जानते हैं की कैसे बनता है पालक वाला सरसों का साग 

इन सर्दियों में खाएं पालक सरसों का मजेदार साग, पढ़िए क्या है पूरी रेसिपी

पालक-सरसों का साग: सर्दियों का मौसम और सरसों का साग जैसे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पंजाब की ये लोकप्रिय डिश न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में भी पसंद की जाती है. इसकी सबसे खास बात ये है की ये हरा साग काफी टेस्टी होने के साथ ही पोषक तत्व से भरपूर होता है. काफी कम लोगों को पता है कि सरसों का साग अगर पालक मिक्स करके बनाया जाये, तो ये स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी सोने पे सुहागा होता है.


लाइव टीवी

Trending news