iPhone Damage Protection: चाहे आईफोन 11 हो या फिर लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज हो, अगर इनके डिस्प्ले, कैमरा या फिर रियर पैनल में किसी तरह का डैमेज आ जाता है तो यकीन मानिए आपको ₹10000 से लेकर ₹40000 तक की रिपेयर कॉस्ट आती है.
Trending Photos
Apple iPhone Damage Protection: अगर अपने हाल फिलहाल में ही कोई महंगा आईफोन मॉडल खरीदा है तो आपको इसे सुरक्षित रखने की भी फिक्र सताती होगी. दरअसल आईफोन को खरीदना जितना महंगा है उतना ही महंगा इसे रिपेयर करवाना भी पड़ता है. आईफोन मॉडल की रिपेयर कॉस्ट आम स्मार्टफोंस से काफी ज्यादा है. यही वजह है कि अगर आईफोन में किसी तरह का डैमेज आ जाता है तो लोग इसे या तो रिपेयर करवाने से बचते हैं या फिर किसी लोकल शॉप पर काम चलाऊ, रिपेयर करवा लेते हैं, जिसमें कम खर्च आता है.
एप्पल सर्विस सेंटर से रिपेयर करवाने का खर्च है काफी ज्यादा
अगर आप आधिकारिक एप्पल सर्विस सेंटर से अपने आईफोन को रिपेयर करवाते हैं तो इसके लिए फिक्स चार्ज हैं और अगर कोई पार्ट बुरी तरह से डैमेज हो जाता है और इसे बदलना पड़ता है तो इसकी भी कास्ट काफी ज्यादा है जिसमें साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर बिना खर्च किए या फिर कम खर्चे में कैसे आईफोन रिपेयर करवाया जा सकता है क्योंकि आपके हाथ से आईफोन गिरे ना ऐसा हो ही नहीं सकता है. कभी ना कभी आपको इस रिपेयर करवाने की जरूरत पड़ती ही है. ऐसे में आपके पास एक तरीका है जिसकी मदद से आप काम से कम 1 साल तक आईफोन मॉडल को डैमेज प्रोटक्शन कवर प्रोवाइड कर सकते हैं.
ई-कॉमर्स कंपनियां देती है ऑफर
उदाहरण के लिए अगर आप इस डैमेज प्रोटक्शन कवर को समझना चाहते हैं तो अगर आप फ्लिपकार्ट से आईफोन का कोई मॉडल खरीदने हैं और इसकी बुकिंग करने के लिए जाते हैं तो, आपको एक प्रोडक्ट प्लस प्लान दिया जाता है जिसमें 1 साल के लिए अगर आपके आईफोन मॉडल में किसी भी तरह का डैमेज होता है, चाहे फिर डिस्प्ले बुरी तरह से चकनाचूर हो जाए या फिर कैमरा लेंस टूट जाएं या फिर रियर पैनल टूट जाए, सब कुछ फ्लिपकार्ट के इस एप्पल केयर सर्विस प्लान में कर हो जाता है. इस प्लान को आप अलग से एप्पल की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं और डैमेज प्रोटेक्शन का फायदा ले सकते हैं. यकीन मानिए इस प्लान को खरीदना आपके काफी पैसे बचा सकता है.