मील का पत्थर हैं 20 हजार से सस्ते ये 5G स्मार्टफोन्स, ब्राइट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है इनकी सबसे बड़ी खासियत
Advertisement

मील का पत्थर हैं 20 हजार से सस्ते ये 5G स्मार्टफोन्स, ब्राइट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है इनकी सबसे बड़ी खासियत

5G Smartphone: 5G स्मार्टफोन मार्केट का लेटेस्ट ट्रेंड हैं और आपके पास अगर एक 4G स्मार्टफोन पहले से है तो ये सस्ते 5G स्मार्टफोन अपग्रेडेशन का धांसू ऑप्शन शामिल हो सकते हैं. 

मील का पत्थर हैं 20 हजार से सस्ते ये 5G स्मार्टफोन्स, ब्राइट डिस्प्ले और बड़ी बैटरी है इनकी सबसे बड़ी खासियत

5G Phones Under 20K: भारत में 5G स्मार्टफोन्स अब आपको हर किसी के पास देखने को मिल जाएंगे, हालांकि ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो अभी भी 4जी स्मार्टफोन चला रहे हैं और और अपने सारे काम ठीक वैसे ही कर रहे हैं जैसे किसी 5G स्मार्टफोन से किया जा सकता है. हालांकि जैसे ही भारत में पूरी तरह से 5जी सर्विस का वर्चस्व होगा वैसे ही 4G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि 5G मॉडल्स 4G मॉडल्स से काफी बेहतर साबित होंगे, और ऐसा उन्नत तकनीक की वजह से होगा. ऐसे में अगर आप भी 5जी स्मार्टफोन के साथ स्विच करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में सबसे ट्रेंडिंग और सबसे किफायती हैं.  

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G 

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है. नॉर्ड सीरीज़ के फोन में ये सबसे किफायती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेफी कैमरा दिया गया है. नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी में 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. स्मर्टफ़ोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिल जाता है. 

Vivo T2 5G 

Vivo T2 5G दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें ग्राहकों को Snapdragon 695 5G SoC प्रोसेसर मिलता है. साथ ही साथ इसमें 64-megapixel डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी भी मिल जाती है. अगर बात करें कीमत की तो इस स्मार्टफोन को ग्राहक 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Lava Agni 2 

Lava Agni 2 स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसमें ग्राहकों को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही ग्राहकों को इसमें डुअल कर्व्ड डिजाइन भी मिल जाता है जो इस रेंज के स्मार्टफोन्स में देखने को नहीं मिलता है. इसमें 6.78 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले, Android 13 OS दिया गया है. इसमें ग्राहकों को 50MP रियर कैमरा के साथ 8GB RAM + 256GB की स्टोरेज मिल जाती है. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की बैटरी भी मिल जाती है. स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Moto G82 5G 

Moto G82 5G मोबाइल को पिछले साल लॉन्च किया गया था, इस स्मार्टफोन में 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.60-इंच का डिस्प्ले मिल जाता है. 1080x2400 पिक्सल (FHD+) के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. Moto G82 5G एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 6GB, 8GB RAM के साथ आता है। Moto G82 5G Android 12 चलाता है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. 

Trending news