Benefits of Bakasan: इस खबर में हम आपके लिए बकासन के फायदे लेकर आए हैं. इसे करने से पीठ के ऊपरी हिस्से को स्ट्रेच मिलता है, जबकि आर्म्स, पेट का निचला हिस्सा और कलाईयां मजबूत होती हैं.
Trending Photos
Benefits of Bakasan: योग का जीवन में अपना महत्व है. अगर आप योग को जीवन में अपना लेते हैं तो कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बकासन के फायदे. इस आसन को करते वक्त व्यक्ति की स्थिति बगुले के समान हो जाती है. यही कारण होता है कि इसे बकासन कहते हैं. इस खबर में हम आपके लिए बताएंगे कि बकासन को करने की विधि (Bakasana steps) क्या है? साथ ही इसके दौरान बरतने वाली सावधानी (Bakasana Benefits) और फायदे भी जानेंगे.
क्या है बकासन
बकासन यानी बक और आसन. बक का अर्थ होता है सारस जिसे बगुला भी कहते हैं, वहीं अंग्रेजी में क्रेन पोज या क्रो पॉज के नाम से भी जाना जाता है. बकासन इंटरमीडिएट/बेसिक लेवल की कठिनाई वाला हठ योग (Hatha Yoga) आसन है. इसे एक बार में अधिकतम 30 से 60 सेकेंड तक ही करना चाहिए.
बकासन करने का सही तरीका
बकासन से मिलने वाले फायदे
बकासन में बरतने वाली सावधानियां कुछ इस प्रकार हैं,,
ये भी पढ़ें: ये है वो 1 चीज जो घटा देगी वजन, पिघल जाएगी पेट की चर्बी, अंदर होगी तोंद, बस ऐसे करें सेवन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV