पीठ, कमर और जोड़ों के दर्द से आराम दिलाता है ये आसन, महिलाओं को मिलते हैं जबरदस्त फायदे
Advertisement
trendingNow1996582

पीठ, कमर और जोड़ों के दर्द से आराम दिलाता है ये आसन, महिलाओं को मिलते हैं जबरदस्त फायदे

Benefits of Makarasana: मकरासन कमर दर्द की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है. जानिए इसके बारे में सबकुछ...

Vitamins for Skin Care

Benefits of Makarasana: आज हम आपके लिए मकरासन के फायदे लेकर आए हैं. यह एक ऐसा आसन है, जिसमें आंखे बंद रखकर श्वास लेने की क्रिया की जाती है, जिसके कारण यह शरीर और दिमाग को बिल्कुल शांत रखता है और डिप्रेशन, बेचैनी, उलझन, माइग्रेन और मस्तिष्क से जुड़े विकारों को दूर करता है. जिन लोगों को सिर दर्द की समस्या रहती है यह आसन उनके लिए बेहद लाभकारी है.

मकरासन क्या है?
मकरासन संस्कृत का शब्द है, जो मकर और आसन इन दो शब्दों से मिलकर बना है. यहां मकर का अर्थ मगरमच्छ (Crocodile) और आसन का अर्थ मुद्रा (Pose) है. नदी में मगरमच्छ के शांत अवस्था में लेटने की मुद्रा ही मकरासन कहलाती है. इस आसन का अभ्यास करते समय मगरमच्छ की आकृति में ही एकदम शांत मुद्रा में जमीन पर लेटना पड़ता है. 

मकरासन करने की विधि

  • इस आसन को किसी खुली जगह करना अच्छा रहता है.
  • सबसे पहले एक चटाई बिछा कर पेट के बल लेट जाएं.
  • अब अपनी दोनों कोहनियों को जमीन पर रखिए.
  • इसके बाद बिना कोहनियां उठाए आराम से सिर और कंधों को ऊपर की ओर उठाएं.
  • अब अपनी हथेलियों पर अपनी ठुड्डी को रख दें.
  • अगर इस दौरान गर्दन और कमर पर ज्यादा दबाव पड़ता है तो कोहनियों को थोड़ा फैला लें.
  • अब आप पूरी तरह मकरासन की पोजिशन में हैं.
  • इस आसन के अच्छे अभ्यास के बाद आप बिना हथेलियों की मदद के गर्दन, कंधों और पैरों को उठाएं.
  • इसके बाद सामान्य मुद्रा में आ जाएं.

मकरासन के फायदे

  1. इस आसन के अभ्यास से आप डिप्रेशन में बहुत हद तक काबू  पा सकते हैं.
  2. इसका नियमित अभ्यास से आप हमेशा-हमेशा के लिए कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.
  3. सर्दी, जुखाम और खांसी जैसी समस्या के लिए भी मकरासन का अभ्यास लाभदायक होता है.
  4. बढ़ते मोटापे से परेशान लोग इसका अभ्यास करें, इससे वजन कम करने में फायदा मिलता है.
  5. इसके अभ्यास से घुटनों, कंधों, कहोनियों और गर्दन के दर्द में राहत मिलती है. 

ये भी पढ़ें: Vitamins for Skin Care: डाइट में इन विटामिन को करें शामिल, चमक उठेगी स्किन, लौट आएगा नेचुरल ग्लो

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news