Benefits Of Plow Pose: सुबह उठकर 10 मिनट तक करें यह आसन, पाचन तंत्र होगा मजबूत, मिलेंगे कई फायदे
Advertisement
trendingNow1991040

Benefits Of Plow Pose: सुबह उठकर 10 मिनट तक करें यह आसन, पाचन तंत्र होगा मजबूत, मिलेंगे कई फायदे

Benefits Of  Plow Pose: इस खबर में हम आपके लिए हलासन आसन के फायदे लेकर आए हैं. जानिए इसके करने का तरीका..

 

(Benefits Of  Plow Pose in Hindi)

Benefits Of  Plow Pose: स्वस्थ रहने का सबसे सरल और सटीक उपाय योग है. इसके नियमित अभ्यास से न केवल आप स्वस्थ और सुखी रहतें हैं, बल्कि आपकी इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत होती है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हलासन के फायदे. हलासन का नियमित सेवन करने से वजन कम होता है, शरीर को मजबूती मिलती है. इसके साथ ही कई फायदें हैं. 

हलासन क्या है? (What is Halasana)
हलासन दो शब्द 'हल' और 'आसन' से मिलकर बना है. हल अर्थात ज़मीन को खोदने वाला कृषि यंत्र और आसन बैठने की मुद्रा. इस योग को करने में शरीर की मुद्रा हल की तरह होता है, जिसे अंग्रेजी में ‘प्लो पोज’ कहते हैं. इस योग के कई फायदे हैं.

हलासन करने का तरीका (How to do Halasana)

  1. सबसे पहले स्वच्छ वातावरण और समतल स्थान पर मैट अथवा दरी बिछा लें.
  2. अब इस पर पीठ के बल लेट जाएं और अपने दोनों हाथों को मैट पर रखें.
  3. अब धीरे धीरे अपने पैरों को एक सीध में ऊपर उठाएं.
  4. फिर कमर के सहारे अपने सिर के पीछे ले जाएं. 
  5. इसे तब तक सिर के पीछे ले जाएं, जब तक आपके पैर ज़मीन को न छू लें.
  6. अब अपनी क्षमता के अनुसार इस मुद्रा में रहें.
  7. फिर अपनी नार्मल पोजीशन में आ जाएं.
  8. इस योग को रोजाना 5 बार जरूर करें. 

हलासन करने के फायदे (Benefits Of  Plow Pose in Hindi)

  • यह पाचन तंत्र के अंगों की मसाज करता है और पाचन सुधारने में मदद करता है.
  • हलासन मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन घटाने में मदद करता है. 
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए ये बेस्ट आसन है, क्योंकि ये शुगर लेवल को कंट्रोल करता है
  • ये रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ाता और कमर दर्द में आराम देता है. 
  • हलासन का अभ्यास स्ट्रेस और थकान से निपटने में भी मदद करता है.
  • इसके नियमित अभ्यास से दिमाग को शांति मिलती है. 
  • इस आसन से रीढ़ की हड्डी और कंधों को अच्छा खिंचाव मिलता है. 
  • ये थायरॉयड ग्रंथि से जुड़ी समस्याओं को भी खत्म करने में मदद करता है. 

हलासन के अभ्यास में सावधानियां   (Precautions in the practice of Halasana)

  1. डायरिया या गर्दन में चोट की समस्या है तो इसका अभ्यास न करें. 
  2. अगर आप हाई बीपी या अस्थमा के मरीज हैं तो ये आसन न करें.
  3. इसका अभ्यास किसी योग्य योग ट्रेनर की देखरेख में ही शुरू करें.
  4. शुरुआत में आप अपनी गर्दन पर ज्यादा खिंचाव महसूस कर सकते हैं.
  5. कंधों का दबाव कान पर बनाने की कोशिश करें, इससे कनपटी और गला मुलायम बनते हैं.

हलासन करने से पहले जानें ये तीन जरूरी बातें

  • बेहतर होगा कि हलासन का अभ्यास सुबह के वक्त और खाली पेट किया जाए.
  • किसी कारण से आप सुबह इसे नहीं कर पाते हैं तो हलासन (Halasana) का अभ्यास शाम को भी किया जा सकता है. 
  • ध्यान रहे कि आसन के अभ्यास से पहले शौच जरूर कर लें और भोजन भी अभ्यास से 4-6 घंटे किया गया हो तो बेहतर होगा. 

ये भी पढ़ें; Benefits of Trikonasana: कई बीमारियों का इलाज है त्रिकोणासन, जानें करने का आसान तरीका, मिलते हैं जबरदस्त फायदे

Trending news