Brain AVM: दिमाग की नसों में क्यों आती है सूजन? नस फटने से पहले मिलते हैं ये 5 चेतावनी संकेत
topStories1hindi1622833

Brain AVM: दिमाग की नसों में क्यों आती है सूजन? नस फटने से पहले मिलते हैं ये 5 चेतावनी संकेत

ब्रेन एवीएम एक बीमारी है, जिसमें धमनियां व नसें कमजोर पड़ जाती है. दिमाग में नस फटने से स्ट्रोक पड़ सकता है इससे दिमाग में नस फटने से स्ट्रोक पड़ सकता है और व्यक्ति की मौत हो सकती है.

Brain AVM: दिमाग की नसों में क्यों आती है सूजन? नस फटने से पहले मिलते हैं ये 5 चेतावनी संकेत

Brain AVM (arteriovenous malformation): ब्रेन एवीएम (आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन) एक दुर्लभ बीमारी है जहां दिमाग में असामान्य ब्लड वेसेल्स की उलझन बन जाती है, यानी की धमनियों और नसों कनेक्शन गलत हो जाता है, जिससे दिमाग में ब्लड वेसेल्स में सूजन आ जाती है. इसका असर शरीर के कई अंगों में भी हो सकता है और संभावित पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है.


लाइव टीवी

Trending news