खीरा विटामिन C और K समेत अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरा होता है. यह आपको वजन कम करने में भी मदद करता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आपको वजन घटाना है तो खीरा (cucumber) को अपनी डाइट में शामिल कर लीजिए. गर्मियों में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला खीरा न केवल शरीर को ठंडक का एहसास करवाता है, बल्कि कब्ज और डिहाइड्रेशन से भी मदद दिलाता है. इसमें बेहद कम कैलोरी नहीं होती. इसे सलाद या फिर स्मूदी के रूप में रोज खाया जा सकता है.
गर्मियों में क्यो जरूरी है खीरा
खासकर गर्मियों में खीरा खाना ज्यादा लाभदायक होता है, क्योंकि इन दिनों पसीना आने के कारण प्यास ज्यादा लगती है. ऐसे में हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत महत्वपूर्ण है. खीरा में 95 प्रतिशत पानी होता है. ऐसे में खीरा का सेवन शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. इसके साथ ही खीरे के बीज कब्ज से लड़ने में मदद करते हैं.
वजन कम करने में कैसे मदद करता है खीरा
सबसे पहली बात इसमें न के बराबर कैलोरी पाई जाती है. वजन घटाने के लिए हमें अपनी कैलोरी इंटेक पर ध्यान देना चाहिए. दिनभर में आप जितनी कैलोरी खाते हैं, उससे कहीं ज्यादा बर्न कर के आप वजन घटा सकते हैं. 300-ग्राम खीरे में केवल 2 ग्राम प्रोटीन और 0.3 ग्राम फैट पाया जाता है. यही नहीं 1 कप खीरे में मात्र 14 कैलोरी ही पाई जाती है. यदि आपको बार-बार भूख लगती है तो आप चाहे जितना खीरा खाकर अपने पेट की भूख शांत कर सकते हैं और आपका वजन भी नहीं बढेगा.
खीरा खाने के अन्य फायदे
इस बात का रखें ख्याल
दरअसल, खीरे में 90 फीसदी तक पानी होता है. इसलिए खाने खाने से पहले खीरे का सेवन करना चाहिए. जिससे पेट भरा-भरा महसूस हो. नियमित तौर पर ऐसा करने से दो से तीन हफ्तों में ही वजन घटना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: महिलाओं के काम की खबर: गर्भावस्था के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं, जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स से
डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.