मूंग दाल खाने के हैं कई फायदे, तेजी से करती है वजन कम
Advertisement
trendingNow1764125

मूंग दाल खाने के हैं कई फायदे, तेजी से करती है वजन कम

 वजन को कम करने के लिए डाइट में हाई प्रोटीन को शामिल करना जरूरी होता है. ऐसे में मूंग की दाल आपके लिए काफी अच्छा डाइट हो सकता है.

मूंग दाल खाने के हैं कई फायदे, तेजी से करती है वजन कम

नई दिल्ली: वैसे तो सभी दालें प्रोटीन से भरपूर और सेहत का खजाना हैं. लेकिन इन सब में मूंग की दाल (moong dal) को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. इसमें विटामिन 'ए', 'बी', 'सी' और 'ई' की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही पॉटेशियम, आयरन, कैल्शियम मैग्‍नीशियम, कॉपर, फोलेट, फाइबर की मात्रा भी बहुत होती है लेकिन कैलरी की मात्रा बहुत कम होती है. यह दाल शरीर को कई रोगों से बचाने के साथ ही वजन को संतुलित रखने में भी मदद करती है. ऐसे में जो लोग अपने वजन को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं उन्हें अपनी डाइट में मूंग की दाल को शामिल करना चाहिए. आइये जानते हैं इसके अन्य फायदे (health benefits of moong dal).

  1. मूंग दाल के फायदे
  2. इन बीमारियों में कारगर है मूंग दाल
  3. बढ़ते वजन को झट से कंट्रोल करती है ये दाल

ब्लड प्रेशर में कारगर
मूंग की दाल के सेवन से ब्लड प्रेशर (blood pressure) को सामान्य रखने में मदद मिलती है. इस दाल में भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम और मैग्नेशियम होता है. फाइबर आंतों से गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है.

इम्युनिटी बढ़ाए
मूंग दाल से इम्युनिटी भी बढ़ती है और मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है. ऐसे में मूंग की दाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. मूंग की दाल मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में काफी मददगार होता है. जिससे एसिडिटी, कब्ज, मरोड़ और अपच की समस्या को कंट्रोल में रहती है.

ये भी पढ़ें, ये ड्रिंक देगा आपको खास एनर्जी, साथ ही बढ़ाएगा इम्युनिटी पावर

वजन कम करने में मददगार
मूंग की दाल का सेवन उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है जो अपना वजन तेजी से कम करना चाहते हैं (weight loss). वजन को कम करने के लिए डाइट में हाई प्रोटीन को शामिल करना जरूरी होता है. ऐसे में मूंग की दाल आपके लिए काफी अच्छा डाइट हो सकता है. हाई प्रोटीन भोजन करने से भूख कम लगती है. इससे आप अपने बढ़ते वजन को काफी कंट्रोल में कर सकते हैं.

डायबिटीज में फायदेमंद
यह ऐसी दाल है जिसके नियमित सेवन से डायबिटीज (diabetes) जैसी गंभीर बीमारी भी दूर होती है. यह एक एक लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड है. इसका मतलब है कि मूंग खाने से शरीर में इंसुलिन, ब्लड शुगर और फैट लेवल कम होता है.

सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(नोट: कोई भी उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें) 

Trending news