Push ups Benefits: पुश अप के फायदे बहुत सारे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक दिन में कितने पुश अप्स करने चाहिएं.
Trending Photos
Push up ke fayde: पुशअप्स हमारे शरीर की मजबूती के लिए काफी फायदेमंद है. इसलिए चाहे जिम जाने वाले लोग हों या अखाड़े में पहलवानी करने वाले लोग, हर कोई पुशअप करना पसंद करता है. पुशअप्स को आप घर या कहीं भी कर सकते हैं. यह जितनी प्रभावशाली एक्सरसाइज है, उतना ही इसे करना आसान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको एक दिन में कितने पुशअप्स करने चाहिए और पुश अप के फायदे (benefits of push ups) क्या हैं?
एक दिन में कितने पुश अप करने चाहिए? (How many push ups in a day?)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एक दिन में कितने पुश अप करने चाहिए, तो इसका जवाब है कि ऐसा कोई नियम नहीं है. हालांकि, एक्सरसाइज करने वाले लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति एक बार में औसतन 20-25 पुशअप्स कर सकता है. हालांकि, नियमित अभ्यास से यह गिनती 40-50 या उससे ज्यादा भी बढ़ाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Yoga Hindi Quiz: अधिकतर लोग नहीं दे पाएंगे सारे सही जवाब, क्या आप हैं चैंपियन?
पुश अप्स करने के फायदे (Benefits of Push ups)
पुश अप्स करने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं. जैसे-
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Fast Weight loss: सिर्फ 3 आसान तरीकों से पेट की चर्बी हो जाएगी गायब, बहुत जल्दी मिलेगी फिट बॉडी