बाजार में मिलने वाली हेयर रिमूवल क्रीम नुकसानदायक हो सकती है. इसलिए टूथपेस्ट की मदद से घर पर ऐसे हटाएं अनचाहे बाल..
Trending Photos
चेहरे या त्वचा से अनचाहे बाल हटाना किसी बुरे सपने से कम नहीं है. क्योंकि, अनवांटेड हेयर्स को हटाने के लिए वैक्सिंग या थ्रेडिंग (Waxing or Threading) का इस्तेमाल आपकी चीखें निकाल सकता है. मगर आप इस दर्द से आजादी पा सकते हैं और अपने चेहरे या त्वचा से अनचाहे बाल भी हटा सकते हैं. अनवांटेड हेयर्स (Unwanted Hair Removal Treatment) को हटाने के लिए बाजार में बाल हटाने वाली क्रीम भी उपलब्ध होती है, लेकिन उसमें मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आप घर पर ही टूथपेस्ट की मदद से होममेड हेयर रिमूवल क्रीम (Homemade Hair Removal) बना सकते हैं, जो कि आपकी त्वचा के लिए बिल्कुल भी नकुसानदायक नहीं होगी. आइए इसे बनाने का तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: बासी चावल की मदद से घर पर लें केराटीन हेयर ट्रीटमेंट, बच जाएंगे हजार रुपये
Homemade Hair Removal Cream: हेयर रिमूवल क्रीम बनाने का तरीका
क्या-क्या चाहिए
कैसे बनाएं होममेड हेयर रिमूवल क्रीम
अनचाहे बाल हटाने के लिए होममेड हेयर रिमूवल क्रीम आप घर पर ही बना सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में ऊपर बताई गई मात्रा में बेसन और टूथपेस्ट को अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद इसमें दूध डालकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को थोड़ा पतला करने के लिए आप अतिरिक्त दूध भी मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga For Hair: गंजापन दूर करने के लिए सबसे फायदेमंद योगासन, मिलेंगे मजबूत और घने बाल
बाल हटाने वाली क्रीम कैसे इस्तेमाल करें
टूथपेस्ट से बनी इस होममेड हेयर रिमूवल क्रीम को उस जगह पर लगाएं, जहां से आपको अनचाहे बाल हटाने हैं. जब त्वचा पर लगा यह पेस्ट सूख जाए, तो कॉटन से बने पैड या बॉल की मदद से बालों की विपरीत दिशा में इसे रब करें. जब पूरी तरह त्वचा से बाल हट जाएं, तो नॉर्मल पानी से धो लें. इसके बाद मॉश्चराइजर लगा लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.