Saline Gargle: RT-PCR टेस्ट के नये तरीके को मिली मंजूरी, सैंपल देने में महसूस नहीं होगी तकलीफ
Advertisement
trendingNow1909788

Saline Gargle: RT-PCR टेस्ट के नये तरीके को मिली मंजूरी, सैंपल देने में महसूस नहीं होगी तकलीफ

Saline Gargle RT-PCR: आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लेने के नये तरीके को सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इससे लोगों को स्वाब टेस्ट में होने वाली तकलीफ से आजादी मिल जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर

भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लेने के नये तरीके सेलाइन गार्गल (Saline Gargle) को मंजूरी दे दी है। अब आपको सैंपल देने के दौरान नाक व मुंह में स्वाब डालने से होने वाली तकलीफ से आजादी मिल सकेगी। कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के सैंपल लेने का यह तरीका बिल्कुल पेशेंट फ्रेंडली है। इसे नागपुर के एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (NEERI) के वैज्ञानिकों द्वारा काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के तहत तैयार किया गया है। सेलाइन गार्गल आरटी-पीसीआर टेस्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि सैंपल लेने के लिए अब आपको किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ेगी और सैंपल लेते समय किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होगी। इसके अलावा रिपोर्ट भी सिर्फ 3 घंटे में तैयार की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर XraySetu बताएगा आपको कोविड है या नहीं, सिर्फ आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

कोविड-19 के आरटी-पीसीआर टेस्ट में साबित होगा गेमचेंजर
ट्विटर पर पीआईबी महाराष्ट्र द्वारा पोस्ट वीडियो में NEERI की एनवायरमेंटल वायरोलॉजी सेल के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर कृष्ण खैरनार (Dr. Krishna Khairnar) ने आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लेने के सेलाइन गार्गल तरीके को गेमचेंजर बताया है। उनके मुताबिक, सैंपल क्लेक्ट करने और फिर रिपोर्ट निकालने का यह नया तरीका RNA निकालने पर होने वाले खर्च को बचाने में मदद करेगा। इसके अलावा सेलाइन गार्गल के द्वारा लोग खुद सैंपल क्लेक्ट करके लैब भेज सकते हैं। जिससे कोविड-19 टेस्ट सेंटर पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सकेगा और लोगों के वहां संक्रमित होने का खतरा भी नहीं रहेगा। इसके साथ ही यह टेस्ट सिर्फ 3 घंटे में रिपोर्ट तैयार कर सकेगा। जिससे लोगों को जल्दी ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: कोविसेल्फ: भारत की पहली कोरोना होम टेस्टिंग किट के बारे में जानें सबकुछ, आसान तरीके से लेकर सावधानी तक

RT-PCR के लिए सेलाइन गार्गल से कैसे लेना होगा सैंपल
RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल क्लेक्ट करने के पुराने तरीके में नाक व मुंह में स्वाब डालकर नमूने लिए जाते थे। लेकिन इस तरीके में आपको 'सेलाइन गार्गल' में मौजूद ट्यूब से तरल पदार्थ अपने मुंह में डालना है और करीब 15 सेकंड तक गरारे करने हैं। इसके बाद इस तरल पदार्थ को उसी ट्यूब में वापिस थूक दें और आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए लैब भेज दें। लैब में इस सैंपल में NEERI द्वारा तैयार एक और सॉल्युशन के साथ मिलाया जाएगा और करीब 30 मिनटर तक रूम टेंप्रेचर पर रखा जाएगा। इसके बाद इसे 90 डिग्री पर गर्म करके आरटी-पीसीआर के लायक RNA मिल जाएगा और फिर RT-PCR टेस्ट किया जा सकेगा।

Trending news