ICMR Diet Chart For Women: महिलाएं बिना एक्सरसाइज किए संतुलित और पौष्टिक भोजन से वेट मैनेजमेंट के साथ पोषण संबंधी कमियों को रोकने और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है. महिलाओं के लिए हाल ही में ICMR ने डाइट चार्ट भी तैयार किया है.
Trending Photos
महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ मोटापा और पोषण की कमी से संबंधित बीमारियां का जोखिम पुरुषों की तुलना में अधिक होता है. इसका कारण महिलाओं में हार्मोन, प्रेगनेंसी और मेनोपॉज होता है. हालांकि इसके साइड इफेक्ट्स को रेगुलर एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट से मैनेज किया जा सकता है, लेकिन व्यस्तता के कारण आमतौर पर महिलाएं एक्सरसाइज नहीं कर पाती हैं.
ऐसे में हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ऐसी महिलाओं के लिए एक डाइट चार्ट बनाया है जो व्यायाम नहीं करती हैं. यह डाइट चार्ट संतुलित पोषण सुनिश्चित करके और अस्वस्थ आहार विकल्पों से बचने में उनकी मदद करता है. इसमें यह भी बताया गया है कि एक महिला किस तरह से अपने लिए स्वस्थ भोजन के विकल्प चुन सकती हैं.
ICMR ने बताया ऐसा होना चाहिए डाइट प्लान
फल और सब्जियां
खाने में प्रतिदिन पांच सर्विंग फल और सब्जियां शामिल होनी चाहिए.
साबुत अनाज
साबुत अनाज फाइबर, जटिल कार्बोहाइड्रेट और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ऐसे में खाने में जौ, ब्राउन राइस, ज्वार, बाजरा और ओट्स जैसे साबुत अनाज शामिल होना चाहिए.
दाल और दलहन
दाल और दलहन प्रोटीन, फाइबर और अन्य पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत हैं. ऐसे में सप्ताह में कम से कम तीन बार खाने में दाल या दलहन शामिल होना चाहिए.
दूध और डेयरी उत्पाद
दूध और डेयरी उत्पाद कैल्शियम और विटामिन डी के अच्छे स्रोत हैं, जो मजबूत हड्डियों के लिए आवश्यक हैं. ऐसे में कम वसा वाले दूध, दही और छाछ का नियमित सेवन करना जरूरी है.
वसा और तेल
स्वस्थ वसा शरीर के लिए आवश्यक हैं, लेकिन इनका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. ऐसे में कुकिंग के लिए असंतृप्त वसा जैसे मूंगफली का तेल, सरसों का तेल, कनोला तेल और जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए.
ICMR डाइट चार्ट
इसे भी पढ़ें- दूध नहीं पसंद तो इन 5 फूड्स की मदद से हड्डियों में भरें कैल्शियम, बुढ़ापे तक रहेगी मजबूती
इन बातों को ध्यान रखना भी जरूरी
सेहत को बेहतर बनाने के लिए दिन भर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, नमक और चीनी का सेवन सीमित करें, तला हुआ, डिब्बाबंद और पैकेज्ड भोजन से बचें, शराब का सेवन सीमित करें या पूरी तरह से बंद कर दें.