आज हम आपको तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा बनाना सिखाएंगे. इस काढ़े को घर में उपलब्ध चीजों से बनाया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन अभी भी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए डॉक्टर बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि शरीर की इम्युनिटी पॉवर मजबूत होनी चाहिए, इसके पीछे उनका तर्क है कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है उन पर वायरल जल्द ही अटैक कर रहा है.
ऐसे में आप कई नेचुरल तरीके से इम्युनिटी स्ट्रांग कर सकते हैं. उन्हीं में से एक है तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा. इस खबर में हम आपके लिए काली मिर्च और तुलसी के काढ़े के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस काढ़े से इम्युनिटी मजबूत होगी और आपका शरीर कोरोना से लड़ने में बेहतर रूप से सक्षम हो पाएगा.
काढ़ा बनाने का सामान
कैसे बनाएं तुलसी और काली मिर्च का काढ़ा
कैसे कारगर है यह काढ़ा
इस काढ़े में मौजूद काली मिर्च कफ निकालने का काम करती है. वहीं, तुलसी-अदरक और इलाइची पाउडर में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं. तुलसी में एंटी-माइक्रोबल प्रॉपर्टीज होती हैं जो सांस से जुड़े इन्फेक्शन्स को मारने का काम करती है. यह दोनों ही शरीर की इम्युनिटी को भी मजबूत बनाने का काम करती हैं.
इस काढ़े के फायदे
ये भी पढ़ें: health news: तेजी से वजन कम करना है तो घर बैठे तैयार करें पत्तागोभी का सूप, जानें बनाने की आसान विधि