Korean Beauty Tips: चेहरे पर लगाएं ये पांच चीजें, कोरियन गर्ल्स की तरह चमकेगा आपका चेहरा, जानिए...
Advertisement
trendingNow1997207

Korean Beauty Tips: चेहरे पर लगाएं ये पांच चीजें, कोरियन गर्ल्स की तरह चमकेगा आपका चेहरा, जानिए...

अगर आप भी कोरियन लड़कियों की तरह चमकदार चेहरा पाना चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. जानिए...

Korean Beauty Tips

(Korean Beauty Tips) अगर आप भी बेदाग, निखरी, शीशे सा चमकता चेहरा चाहती हैं तो तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से कोरियन ब्यूटी टिप्स (Korean Beauty Tips) काफी पॉपुलर हुए हैं. इनके ब्यूटी टिप्स की खास बात ये हैं कि सभी चीजें किचन में आसानी से मिल जाती हैं. कोरियन लोग अपनी स्वस्थ स्किन के लिए पहचाने जाते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि वह अपने स्किनकेयर रूटीन में नेचुरल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

कोरियन लड़कियों की तरह चमकदार चेहरा पाने के लिए आपको खबर में नीचे बताए जा रहे घरेलू फेस मास्क का इस्तेमाल करना होगा. जानिए उनके बारे में...

चेहरे के लिए फायदेमंद फेस मास्क (beneficial mask for face)

1. हल्दी और शहद का ऐसे करें यूज

  1. आपको सबसे पहले एक चम्मच हल्दी, शहद और दूध लेना है. 
  2. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. 
  3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  4. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
  5. शहद और हल्दी त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद करता है. 
  6. हल्दी पिगमेंटेशन, एक्ने से छुटकारा दिलाता है.

2. जिलेटिन और मिल्क मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल

  • एक अनफलेवर जिलेटिन (Zelatin) लें और उसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं. 
  • इस मिश्रण को गर्म कर लें और हल्का ठंडा होने पर चेहरे पर लगाएं. 
  • करीब 15 मिनट बाद इस मिश्रण को ठंडे पानी से धो लें.

3. ओटमील का ऐसे करें उपयोग

  1. एक चम्मच ओट्समील (Oatmeals) में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं. 
  2. इन मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो लें. 
  3. ओट्स त्वचा के डेड स्किन को हटाने का काम करता है. 
  4. दूध और शहद मॉश्चराइज करने का काम करता है.

4. ब्राउन शुगर और शहद का ऐसे करें इस्तेमाल

  • पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शुगर और ब्राउन शुगर मिलाएं.
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें. 
  • ब्राउन शुगर डेड स्किन को हटाकर पोर्स साफ करता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखता है. 
  • शहद एक नेचुरल मॉश्चराइजर है.

5. दही का ऐसे करें इस्तेमाल

  1. एक चम्मच दही, ओट्समील और शहद मिलाएं. 
  2. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
  3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
  4. करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: How to lose weight: मेथी की चाय घटा देगी Extra fat, वजन भी हो जाएगा कम, बस जान लीजिए सेवन ये तरीका

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news