क्या आपके बच्चे चबाते हैं नाखून? इस आदत से छुटकारा दिलाने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके
Advertisement
trendingNow11283812

क्या आपके बच्चे चबाते हैं नाखून? इस आदत से छुटकारा दिलाने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके

नाखून चबाने की आदत बुरी होती है. इससे कई तरह की बीमारियां या फिर कभी उंगलियों में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है. लोगों में नाखून चबाने की आदत बचपन में ही पड़ जाती है. ऐसे में माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे नाखून न चबाएं. अपने बच्चों को इस आदत से छुटकारा दिलाने के लिए आप ये 7 तरीके अपना सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

बच्चे, युवा या बुजुर्ग किसी भी वर्ग के लोगों में नाखून चबाने की आदत हो सकती है. कई बार लोग एकाग्रता बढ़ाने के लिए या फिर चिंता व तनाव को दूर करने के लिए नाखून चबाने लगते हैं. यह आदत बचपन से ही लोगों के अंदर आ जाती है. बच्चों का नाखून चबाना आपको भले ही हानिकारक नहीं लगता हो, लेकिन यह आदत आसपास के टिशू और छल्ली को नुकसान पहुंचा सकती है. इतना ही नहीं आपके बच्चे को दर्द का अनुभव भी हो सकता है और नाखून टेढ़े-मेढ़े हो सकते हैं, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है. अगर आप कम उम्र में ही अपने बच्चों की नाखून चबाने की आदत नहीं छुड़ा पाए, तो यह आदत बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा गंभीर हो जाती है.

नाखून चबाने से कई तरह की बीमारियां भी आपके बच्चे को जकड़ सकती है. नाखूनों के नीचे जमी गंदगी मुंह से होते हुए पेट तक जाती है और कई प्रकार के संक्रमण को जन्म देती है. जब नाखून चबाने की आदत को कम करने की बात आती है तो डॉक्टर्स कई तरह के उपायों की सलाह देते हैं, जिनसे इस आदत के साथ-साथ कई बीमारियों का खतरा भी कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि बच्चों की नाखून चबाने की आदत को कम उम्र में ही कैसे रोका जा सकता है. 

क्यों नाखून चबाते हैं बच्चे:

1. बच्चे बोर होते हैं तो चबाते हैं नाखून
क्या आप जानते हैं कि अगर आपका बच्चा बोर या ऊब रहा है तो वह नाखून चबाना शुरू कर देता है. धीरे-धीरे बच्चे इसे नियमित रूप से करने लगते हैं और फिर यह आदत में तब्दील हो जाती है. इस समय माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चे को ऐसा करने से रोकें और ध्यान दें कि वो बोर न हो रहा हो.

2. तनाव से राहत पाने के लिए
नाखून चबाना किसी तरह के तनाव का कारण भी हो सकता है. जब माता-पिता अपने बच्चे के किसी काम को करने या कोई चीज दिलाने से मना कर देते हैं तो वह तनाव में आ सकता है और फिर नाखून चबाने लगता है.

3. सोने के लिए नाखून चबाते हैं बच्चे
कई बच्चे सोने के लिए अपना अंगूठा चूसने की जगह अपने नाखूनों को काटने लगते हैं. इस वक्त माता-पिता को अपने बच्चे को नाखून चबाने से रोकना चाहिए.

बच्चों को नाखून चबाने की आदत को रोकने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके:

1. बच्चों को इस बुरी आदत से अवगत कराएं
अगर आपका बच्चा 5-6 साल का है और उसे नाखून चबाने की आदत है तो उसे आराम से समझाएं कि ऐसा न करें. यह एक बुरी आदत है. 

2. बच्चों के नाखून छोटे रखें
आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आपके बच्चों के नाखून ज्यादा बड़े ना हों. अगर आपका बच्चा नाखून खाता है तो उनके नाखूनों को आप काट दें या ट्रिम कर दें. हमेशा ध्यान रखें कि आपके बच्चों के नाखून छोटे हों, जिससे नाखूनों के नीचे बैक्टीरिया और गंदगी न जमे और आपके बच्चे स्वस्थ्य रहें.

3. बच्चे के तनाव को शांत करवाएं
अगर आपका बच्चा तनाव के कारण ज्यादा नाखून चबाता है तो उसे तनाव मुक्त करवाएं. ऐसे बच्चे को एक रबर की गेंद या मुलायम कपड़े का एक टुकड़ा दें ताकि उसका ध्यान नाखून से हट कर उस चीज पर चला जाए. इसके अलावा अपने बच्चे से बात करें और तनाव के स्रोत का पता लगाने की कोशिश करें.

4. कुछ अन्य विकल्प खोजें
जब कभी आप अपने बच्चों को नाखून खाते हुए देखें, तो आप उसे कोई काम दें. आप बच्चों को किसी भी इनडोर या आउटडोर गतिविधियों में शामिल होने में भी मदद कर सकते हैं ताकि उनके हाथ अन्य अच्छे किसी कामों में व्यस्त हो जाएं.

5. अपने बच्चे को इनाम दें
आप अपने बच्चों को नाखून न चबाने के लिए इनाम भी दे सकते हैं. यह उन्हें उस बुरी आदत से दूर रखने के लिए प्रेरित करने में सहायक करता है.

6. बच्चों का ध्यान भटकाएं
जब कभी आपका बच्चा नाखून चबा रहा हो तो उसका ध्यान हटाने के लिए रंग भरने, खेलने-कूदने या नाचने को कहें. बच्चे को एक नई गतिविधि करने या एक नया कौशल सीखने के लिए प्रोत्साहित करें. नाखून के आदि बच्चों को व्यस्त रखें.

7. स्कूल टीचर को बताएं
यदि आपको कुछ नहीं सूझ रहा है तो आप अपने बच्चे के इस आदत को स्कूल टीचर को बताए कि वह घर में क्या करता है. बच्चों में टीचरों का खौफ ज्यादा होता है. टीचरों की बातें भी बच्चे ज्यादा मानते हैं.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news