Fruits For Arthritis: गठिया के कारण जोड़ों में जकड़न-दर्द से परेशान हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इन 6 फलों को खाना है फायदेमंद
Advertisement
trendingNow12163455

Fruits For Arthritis: गठिया के कारण जोड़ों में जकड़न-दर्द से परेशान हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इन 6 फलों को खाना है फायदेमंद

How To Cure Arthritis Pain: गठिया का रोग व्यक्ति के दिनचर्या को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. वैसे तो डॉक्टर गठिया के दर्द को दूर करने के लिए दवा देते हैं, लेकिन राहत के लिए नेचुरल उपायों को भी करना जरूरी होता है.

Fruits For Arthritis: गठिया के कारण जोड़ों में जकड़न-दर्द से परेशान हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इन 6 फलों को खाना है फायदेमंद

What Is Arthritis In Hindi: गठिया या अर्थराइटिस जोड़ों में होने वाले सूजन और दर्द की विशेषता वाली एक मेडिकल कंडीशन है. यह कई तरह के होते हैं जिसमें से कुछ समय के साथ बहुत गंभीर लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे कि ऑस्टियोआर्थराइटिस इसमें कार्टिलेज के घिसने और फटने के कारण हड्डियां आपस में रगड़ने लग जाती है. जिससे मूवमेंट में बहुत परेशानी आने लगती है. वैसे तो यह बीमारी 50 की उम्र वाले लोगों में ज्यादा कॉमन है लेकिन मोटापा और जेनेटिक कारक की वजह से कोई भी इसके चपेट में आ सकता है.

गठिया का रोग व्यक्ति के दिनचर्या को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. वैसे तो डॉक्टर गठिया के दर्द को दूर करने के लिए दवा देते हैं, लेकिन राहत के लिए नेचुरल उपायों को भी करना जरूरी होता है. ऐसे में आज हम आपको 7 ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं, जिसे न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्सपर्ट बताती हैं कि इसके नियमित सेवन से अर्थराइटिस के लक्षण को कंट्रोल किया जा सकता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

डायटरी स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस वाले मोटे वयस्कों में सूजन और कार्टिलेज को डैमेज होने से रोकने में मदद करता है. यह फल विटामिन सी से भरपूर होता है. स्टडी के अनुसार स्ट्ऱॉबरी सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी) को कम करते हैं जो गठिया और हार्ट डिजीज से जुड़ा है.

टार्ट चेरी

चेरी में फ्लेवोनोइड एंथोसायनिन पाया जाता है, जो इसे डार्क लाल रंग और पावरफुल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण देता है. ऐसे में यह गठिया के मरीजों के लिए बहुत सेहतमंद होता है.

लाल रास्पबेरी

रास्पबेरी में विटामिन सी और एंथोसायनिन बहुत अधिक मात्रा में होता है. अध्ययनों से पता चलता है कि फल के अर्क सूजन और ऑस्टियो-गठिया के लक्षणों को कम करने में मददगार होते हैं.

तरबूज

तरबूज एंटी-इंफ्लेमेटरी एक्शन वाला एक फल है. अध्ययनों से पता चलता है कि यह सीआरपी को कम करता है. इसके अलावा यह कैरोटीनॉइड बीटा-क्रिप्टोक्सैन्थिन से भरपूर होता है, जो रूमेटाइड अर्थराइटिस के जोखिम को कम करता है.

लाल- काले अंगूर
 
अंगूर लाभकारी एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पॉलीफेनोल्स का एक बड़ा स्रोत है. ताजा लाल और काले अंगूर में रेस्वेराट्रोल भी होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी है. ऐसे में इसे अर्थराइटिस में खाना सेहतमंद माना जाता है.

अनार 

अनार पॉलीफेनोलिक यौगिकों से भरपूर होने के साथ एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों वाला फल है. इसके सेवन से सूजन और दर्द से राहत मिलता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news