कोरोना की इस वैक्सीन (Corona Vaccine) को जिन लोगों ने लगवाया, उनका HIV टेस्ट फाल्स पॉजिटिव आया है. इन लोगों में HIV का संक्रमण नही हुआ है लेकिन इनकी HIV टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. इसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन निर्माता कंपनी को दिया ऑर्डर कैंसल कर दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) मिल चुकी है. कई देशों नें अपने लोगों पर वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है. भारत को भी जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है. इस बीच वैक्सीन को लेकर एक ऐसी खबर आई है जो न सिर्फ आपको चौंका सकती है बल्कि डरा भी सकती है. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की एचआईवी (HIV) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वैक्सीन (Corona vaccine) यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीन्सलैंड (University of Queensland) और एक स्थानीय बायोटेक कंपनी सीएसएल लिमिटेड ने बनाई है. वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का HIV टेस्ट फाल्स पॉजिटिव आया है. यानी लोगों को HIV संक्रमण नहीं है लेकिन फिर भी उनका टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कंपनी को दिए गए 51 मिलियन डोज का ऑर्डर कैंसल कर दिया है.
वैक्सीन में HIV प्रोटीन के छोटे कणों का इस्तेमाल किया गया है. ये प्रोटीन वैक्सीन को स्थिर करती है. इस वजह से कुछ मरीजों में HIV प्रोटीन के इन कणों की ऐंटीबॉडी बन गई है, जिससे उनका HIV टेस्ट फाल्स पॉजिटिव आ रहा है. वैक्सीन (Corona vaccine) से HIV के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine लगवाने पर हो सकती है खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत जैसे परेशानी- Pfizer
216 लोगों पर हुए इस वैक्सीन (Corona vaccine) के ट्रायल में ये वैक्सीन कोरोना के खिलाफ कारगर साबित हु्ई. इससे कोरोना के खिलाफ इम्यून सिस्टम रेसपांस भी देखने को मिला, लेकिन कुछ वालंटीयर्स का HIV टेस्ट गलती से पॉसिटिव आया है. इन लोगों में HIV का संक्रमण नहीं है.अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों में अविश्वास पैदा होगा. इस्लिए इसके ऑर्डर को कैंसल कर दिया गया है.
LIVE TV