Advertisement
trendingPhotos769532
photoDetails1hindi

खट्टी डकार और बदहजमी से रहते हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आराम

जीरा पेट की समस्यायों के लिए बेहद असरकारी होता है. खट्टी डकार आने पर जीरे को भून कर खाने से आराम मिलता है.

हींग

1/5
हींग

हींग को पाचन के लिए अच्छा माना जाता है. गैस या खट्टी डकार की समस्या में हींग का इस्तेमाल करना चाहिए. हींग को पानी में घोलकर पीने से पेट का भारीपन और खट्टी डकार को कम किया जा सकता है.

मिश्री और सौंफ

2/5
मिश्री और सौंफ

अगर आपको अक्सर ही खट्टी डकार की समस्या होती है तो मिश्री और सौंफ का प्रयोग इस समस्या से हमेशा के लिए राहत दिलाएगा. सौंफ में कई तरह के ऐंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो पाचन की प्रक्रिया को तेज करते हैं.

मेथी

3/5
मेथी

अगर आपको कई दिनों से खट्टी डकारे आ रही हैं और आराम नहीं मिल रहा तो आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेथी को रात भर पानी में भिगोना है उसके बाद सुबह इस मेथी वाले पानी को खाली पेट पीना है. इसके सेवन से खट्टी डकार की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. 

 

इलायची

4/5
इलायची

खट्टी डकार की समस्या में इलायची का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है. इलायची खाने से गैस और खट्टी डकार की समस्या में आराम मिल सकता है.  

जीरा

5/5
जीरा

जीरे को हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. जीरा पेट की समस्यायों के लिए बेहद असरकारी होता है. खट्टी डकार आने पर जीरे को भून कर खाने से आराम मिलता है. जीरे का डेली इस्तेमाल करने से गैस और डकार की समस्या से बचा जा सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़