Advertisement
trendingPhotos812518
photoDetails1hindi

क्या Sex का सारा मजा बिगाड़ देता है तेज दर्द? तुरंत पढ़ें यह खबर

कई पुरुषों और महिलाओं को सेक्स (Sex) के दौरान दर्द (Pain) होने लगता है. इस दर्द की कई वजहें हो सकती हैं. अगर आपके या आपके पार्टनर के साथ भी ऐसा कुछ होता है तो जानिए सेक्स के दौरान होने वाले दर्द (Sex Pain) की कुछ प्रमुख वजहें. अगर समस्या ज्यादा गंभीर हो तो डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें.

महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले होती है ज्यादा परेशानी

1/5
महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले होती है ज्यादा परेशानी

महिलाओं को सेक्स के समय या बाद में पेट में तेज दर्द होता है. ऐसा सेक्स करते समय लिंग का ज्यादा अंदर तक जाना, अंडाशय में अल्सर, गर्भाशय फाइब्रॉयड, एंडोमेट्रियोसिस, सूजन, ओव्यूलेशन की वजह से होता है. वहीं अगर पुरुषों को सेक्स करते समय दर्द (Sex Pain) होता है तो उसका कारण प्रोस्टेट ग्रंथि में सूजन होता है.

ज्यादा देर तक सेक्स करना

2/5
ज्यादा देर तक सेक्स करना

ज्यादा देर तक सेक्स करने से शरीर थक जाता है, जिसकी वजह से शरीर में दर्द होने लगता है. लेकिन घबराने की बात नहीं है. यह दर्द (Sex Pain) थोड़ी देर बाद अपने आप ही ठीक हो जाता है. ज्यादा परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर को जरूर दिखा लें.

मूत्र मार्ग में इंफेक्शन होना

3/5
मूत्र मार्ग में इंफेक्शन होना

कई बार मूत्र मार्ग में इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) हो जाता है. इसका पता सेक्स करते समय ही चलता है. इसलिए इंफेक्शन होने पर किसी डॉक्टर को जरूर दिखा लेना चाहिए.

योनि के सूखेपन से होता है दर्द

4/5
योनि के सूखेपन से होता है दर्द

महिलाओं की योनि का सूखापन (Vaginal Dryness) कई बार दर्द की वजह बनता है. रजोनिवृत्ति या प्रसव के बाद यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए सेक्स करते समय ल्यूब्रिकेंट्स (Lubricants) का इस्तेमाल करना चाहिए.

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से होता है दर्द

5/5
पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से होता है दर्द

कुछ लोग पीरियड्स (Periods) के दौरान भी सेक्स (Sex) करने लगते हैं. महिलाओं को पीरियड्स (Periods) के दौरान सेक्स करने पर दर्द होता है. ऐसा ही गर्भावस्था और प्रेग्नेंसी के बाद सेक्स करने से भी होता है. इसलिए पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से बचें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़