pistachio health benefits: अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप पिस्ता जरूर खाएं. जानिए रोज पिस्ता खाने से शरीर को मिलने वाले फायदे...
Trending Photos
pistachio health benefits: आज हम आपके लिए पिस्ता के फायदे लेकर आए हैं. पिस्ता स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए पिस्ता एक अच्छा ड्राई फ्रूट है, आपको इसे जरूर खाना चाहिए. अगर आपको वजन कम करना है तो ये एक अच्छा विकल्प है. पिस्ता में फैट और कैलोरी काफी कम होती हैं जिससे मोटापा कम करने में मदद मिलती है. वजन घटाने के लिए अलावा पिस्ता का सेवन करने से आप दूसरी तरह की कई बीमारियों से बच सकते हैं.
पिस्ता में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in pistachios)
पिस्ता पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें फाइबर के साथ कई तरह के विटामिन, मिनरल, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन पाया जाता है. पिस्ता में फैट और कैलोरी काफी कम होती हैं, जिससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है.
पिस्ता के सेवन से मिलने वाले फायदे (Benefits of consuming pistachios)
1. त्वचा और बालों के लिए लाभकारी
पिस्ता स्किन और बालों के लिए लाभकारी है. इसके सेवन से स्किन की ड्राईनेस कम हो जाती है, क्योंकि इसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है. पिस्ता का तेल भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. पिस्ता में कॉपर पाया जाता है जो बालों को हल्दी बनाता है.
2. वजन घटाने में मदद करता है पिस्ता
अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो पिस्ता खाएं. रोजाना पिस्ता खाने से शरीर को काफी फाइबर मिलता है. इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है. ज्यादा भूख नहीं लगती को हम ओवर ईटिंग से बचते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
3. डाटबिटीज कंट्रोल करने में मददगार है
मधुमेह के रोगियों के लिए भी पिस्ता काफी फायदेमंद होता है. कई रिसर्च में पता चला है कि पिस्ता खाने से डायबिटीज के रोगियों में ग्लाइसेमिक लेवल, ब्लड प्रेशर, सूजन और मोटा की समस्या कम हो जाती है.
4. एनीमिया को दूर करने में मददगार है
पिस्ता खाने से एनिमिया की समस्या से राहत मिलती है. दरअसल, पिस्ते में आयरन और कॉपर काफी होता है. इससे एनीमिया जैसा समस्याएं दूर होती हैं और शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है. पिस्ता में विटामिन बी भी होता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ता है.
5. इम्युनिटी बढ़ती है
पिस्ता खाने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और पाचन ठीक रहता है. इसमें विटामिन बी 6 और जिंक पाया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. पिस्ता में ल्यूटिन, जीएक्सैंथिन और जिंक पाया जाता है जो आंखों के लिए और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है. वहीं इसके सेवन से पेट और पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं. पिस्ता खाने से डाइजेशन अच्छा रहता है.
पिस्ते का सेवन कब करना चाहिए?
डॉक्टर पिस्ते का सेवन सुबह के वक्त करने की सलाह देते हैं. सुबह के वक्त भीगा हुआ पिस्ता खाने से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं. इससे अलग व्यक्ति रात को सोने से पहले भी पिस्ता का सेवन कर सकता है.
Side effects of eating papaya: ये लोग भूलकर भी न खाएं पपीता, सेहत को होंगे बड़े नुकसान
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV