Pumpkin Face Pack: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएगा कद्दू, गायब हो जाएंगी झुर्रियां और डेड स्किन
Advertisement
trendingNow1992503

Pumpkin Face Pack: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएगा कद्दू, गायब हो जाएंगी झुर्रियां और डेड स्किन

Pumpkin Face Pack: कद्दू त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आइए जानें.

Pumpkin Face Pack

Pumpkin Face Pack: कद्दू एक ऐसी चीज है, जो सेहत के साथ त्वचा के लिए भी लाभकारी है. विटामिन ए, सी, ई, और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर कद्दू वास्तव में स्किन के लिए वरदान है. ये आपकी स्किन को नमी प्रदान करके सन डैमेज से बचाता है और​ डेड सेल्स को निकालकर स्किन को चमकदार बनाता है. अगर आप वाकई अपनी नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखना चाहते हैं तो कद्दू के फेसपैक को अपने रुटीन का हिस्सा जरूर बनाएं.

कद्दू में पाए जाने वाले पोषक तत्व
कद्दू के बीज न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी लाभदायक हैं. ये सुपरफूड पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी, मैग्नीशियम, आयरन और प्रोटीन आदि होता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर नियमित रूप से कद्दू के फेसपैक को इस्तेमाल किया जाए तो यह चेहरे से झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है. साथ ही एंटी एजिंग साइन भी हटाता है. 

ऐसे करें इस्तेमाल

1. नॉर्मल और ड्राई स्किन के लिए इस तरह करें उपयोग

  1. कद्दू चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के साथ डेड सेल्स हटाकर चेहरे पर निखार लाता है. 
  2. नॉर्मल और ड्राई स्किन वाले भी इसका ​इस्तेमाल बहुत आसान से कर सकते हैं.
  3. कद्दू का एक टुकड़ा लेकर ब्लेंड कर लें.
  4. अब इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और एक चम्मच गुलाब जल डालें. 
  5. अच्छी तरह से सारी चीजों को मिक्स करें.
  6. इसे गर्दन से लेकर चेहरे तक सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए अप्लाई करें. 
  7. करीब आधा घंटे तक लगा रहने दें, इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. 
  8. इसको धोने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें.

2. ऑयली स्किन के लिए ऐसे करें उपयोग

  1. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कद्दू का फेसपैक आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
  2. सबसे पहले कद्दू का एक टुकड़ा लेकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. 
  3. अब इसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस व एक छोटा चम्मच गुलाब जल मिक्स करें. 
  4. इस पेस्ट को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. 
  5. करीब 15 मिनट बाद मुंह को गुनगुने पानी से धो लें. 
  6. ये चेहरे का अतिरिक्त ऑयल सोख लेता है और मुंहासों की समस्या से बचाता है.

 3. झाइयों और मुंहासे को हटाने के लिए इस तरह करें यूज

  • झाइयां और मुंहासे हैं, तो आप पपीते और कद्दू का फेसपैक इस्तेमाल करें. 
  • सबसे पहले कद्दू और पपीता, दोनों का एक टुकड़ा लेकर ब्लेंड कर लें. 
  • इस प्यूरी को चेहरे पर लगाएं. 
  • अगर आप चाहें तो इसमें एक अंडा भी मिक्स कर सकते हैं. 
  • इससे रिजल्ट्स और भी अच्छे मिलेंगे. 
  • सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: Matsyasana benefits: खाली पेट करें यह आसन, दूर भाग जाएंगी बीमारियां, घुटने और कमर दर्द से मिलेगी राहत

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news