New Covid Test: चिल्लाने या गाना गाने पर हो जाएगी Corona जांच, टेस्ट के दर्दनाक तरीके से छुटकारा
Advertisement
trendingNow1860638

New Covid Test: चिल्लाने या गाना गाने पर हो जाएगी Corona जांच, टेस्ट के दर्दनाक तरीके से छुटकारा

New Screaming Covid Test: चिल्लाकर या गाना गाकर कोरोना जांच करवाने का नया तरीका बहुत ही आसान है. इसमें दर्द भी नहीं होता है. अब मुंह और नाक से सैंपल लेने की जरूरत नहीं है.

चिल्लाने से होगा कोरोना टेस्ट | फोटो साभार: रॉयटर्स

एम्सटर्डम: कोरोना जांच (New Covid Test) के दर्दनाक तरीके से अब छुटकारा मिल जाएगा. नीदरलैंड के एक वैज्ञानिक ने कोरोना जांच का नया तरीका खोज निकाला है, जो पुराने तरीके से बिल्कुल अलग और काफी तेज है. नए तरीके से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए आपको बस एक केबिन में जोर से चिल्लाना या गाना होगा और आपका टेस्ट हो जाएगा. अब आपकी नाक और मुंह से सैंपल लेने की जरूरत नहीं होगी.

  1. मुंह और नाक से सैंपल लेने की जरूरत नहीं
  2. नैनोमीटर-स्केल साइजिंग डिवाइस की मदद से होता है टेस्ट
  3. सिर्फ 3 मिनट में हो जाता है कोरोना टेस्ट

ऐसे किया जाएगा कोरोना टेस्ट

बता दें कि कोरोना टेस्ट (Screaming Covid Test) के नए और आसान तरीके की खोज करने वाले वैज्ञानिक (Scientist) का नाम पीटर वैन वीस है. पीटर के मुताबिक, कोरोना (Coronavirus) टेस्ट के लिए शख्स को एयरलॉक्ड केबिन में चिल्लाना या गाना होगा. एक इंडस्ट्रियल एयर प्यूरीफायर मुंह से निकले पार्टिकल्स को इकट्ठा कर लेगा, जिन्हें कोरोना वायरस की जांच करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कठघरे में फेसबुक, नौकरी और प्रमोशन में भेदभाव का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

वैज्ञानिक पीटर ने कहा, 'अगर कोई शख्स संक्रमित है तो चिल्लाने पर उसके मुंह से 10 हजार पार्टिकल्स निकलते हैं. इन्हीं पार्टिकल्स से कोरोना वायरस जांच की जाती है.' बता दें कि वैज्ञानिक पीटर ने नीदरलैंड के एम्सटर्डम में कोरोना टेस्टिंग सेंटर के पास में ही अपना बूथ लगाया है, जहां चिल्लाकर या गाना गाकर कोरोना जांच की जा रही है.

नए तरीके से कोरोना टेस्ट करवाने का ऐसा है अनुभव

चिल्लाकर या गाना गाकर कोरोना जांच करवाने वाली सोरोया ने बताया कि ये तरीका बहुत ही आसान है. इसमें दर्द भी नहीं होता है. जब आपको कोई न देख रहा हो तब चिल्लाना बहुत अच्छा लगता है. कोरोना टेस्ट में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में आपकी जान रहेगी सुरक्षित, इस तकनीक को सरकार ने किया अनिवार्य

कोरोना टेस्ट में लगता है सिर्फ इतना वक्त

वैज्ञानिक पीटर ने बताया कि कोरोना जांच की इस प्रक्रिया में 3 मिनट का समय लगता है. सैंपल में कोरोना वायरस की मौजूदगी की जांच नैनोमीटर-स्केल साइजिंग डिवाइस की मदद से जाती है.

VIDEO

Trending news