Sunscreen Benefits: क्या हर मौसम में 'सनस्क्रीन' लगाना जरूरी होता है? जानिए इससे त्वचा कैसे रहती है सेफ
Advertisement
trendingNow11626256

Sunscreen Benefits: क्या हर मौसम में 'सनस्क्रीन' लगाना जरूरी होता है? जानिए इससे त्वचा कैसे रहती है सेफ

Sunscreen Apply In Every Season: लोगों के मन में सनस्क्रीन को लेकर कई सारे मिथ हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है. आइए जानते हैं सनस्क्रीन के इस्तेमाल से जुड़े कुछ मिथ्स के बारे में कि क्या आप हर मौसम में सनस्क्रीन लगा सकते हैं...

 

Sunscreen Benefits: क्या हर मौसम में 'सनस्क्रीन' लगाना जरूरी होता है? जानिए इससे त्वचा कैसे रहती है सेफ

Sunscreen Apply In Every Season: सनस्क्रीन आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से बचाने का काम करता है. हालांकि ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि इसका इस्तेमाल सिर्फ धूप से प्रोटेक्शन के मकसद से ही किया जाना चाहिए. जबकि ऐसा नहीं है. आपको इसका इस्तेमाल सिर्फ सूरज की किरणों से बचने के लिए ही नहीं करना चाहिए, बल्कि हर मौसम में इसे लगाना चाहिए. सनस्क्रीन सनबर्न, वक्त से पहले बुढ़ापा के लक्षण और स्किन कैंसर को रोकने का काम करता है. लोगों के मन में सनस्क्रीन को लेकर कई सारे मिथ हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है. आइए जानते हैं सनस्क्रीन के इस्तेमाल से जुड़े कुछ मिथ्स के बारे में...

1. बादल छाएं हैं तो सनस्क्रीन लगाना चाहिए?
यह कथन पूरी तरह से गलत है कि बादल छाने के मौसम में आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है. सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर मौसम में करना जरूरी है, फिर चाहे बादल ही क्यों न छाएं हों. भले ही बादल सूरज की कुछ किरणों को रोक लेते हैं, लेकिन फिर भी UV रेडिएशन आपकी स्किन तक पहुंच सकता है और उसे नुकसान पहुंचा सकता है. यूवी रेडिएशन के कॉन्टैक्ट में आने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. यही वजह है कि मौसम पर ध्यान दिए बगैर घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

2. स्विमिंग पूल में लगाना है सनबर्न 
यह धारणा भी पूरी तरह से गलत है कि स्विमिंग पूल में नहाते वक्त आपको सनस्क्रीन की जरूरत नहीं है. स्विमिंग पूल नहाते वक्त भी सनबर्न हो सकता है. क्योंकि पानी सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे यूवी रेडिएशन के कॉन्टैक्ट में आने का खतरा बढ़ सकता है. यही वजह है कि पूल में जाते वक्त हर किसी को 'वॉटर रेजिस्टेंट सनस्क्रीन' लगाना चाहिए.

3. सुपर-हाई SPF वाला सनस्क्रीन कैसा होगा?
सुपर-हाई एसपीएफ (सन प्रोटेक्शन फैक्टर) वाला सनस्क्रीन आपको पूरे दिन सुरक्षा नहीं दे सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि हाई एसपीएफ वाला सनस्क्रीन यूवी रेडिएशन के खिलाफ प्रोटेक्शन देते हैं, लेकिन सिर्फ दिन में एक बार लगाना काफी नहीं होगा. इस सनस्क्रीन को आपके कुछ-कुछ गैप में बार-बार लगाते रहना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पसीने, तैरने और दौड़ने सहित कई वजहों से सनस्क्रीन का असर खत्म हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news