शाकाहारी लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम, रिसर्च में बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow1917766

शाकाहारी लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम, रिसर्च में बड़ा दावा

रिसर्च में कहा गया है कि अनाज, फल और हरी सब्जियों का सेवन करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम है.

शाकाहारी लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम, रिसर्च में बड़ा दावा

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर हुआ है. यही वजह है कि दुनियाभर में इसे लेकर नई-नई रिसर्च सामने आ रही हैं. अब एक ताजा रिसर्च में दावा किया गया है कि शाकाहारी लोगों को कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम है. रिसर्च में कहा गया है कि अनाज, फल और हरी सब्जियों का सेवन करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के गंभीर होने का खतरा कम है. इसी तरह मछली का सेवन करने वालों में भी संक्रमण की गंभीरता कम रह सकती है. 

क्या कहा वैज्ञानिकों ने
बता दें कि अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. इस शोध के आधार पर दावा किया गया है कि शाकाहारी लोगों में कोरोना के गंभीर होने का खतरा 73 फीसदी तक कम है. वहीं मछली का सेवन करने वाले लोगों में यह खतरा 59 फीसदी तक कम है. हालांकि इसकी वजह क्या है, इस पर अभी अध्ययन चल रहा है. 

गौरतलब है कि पहले हुई कुछ रिसर्च में भी यह दावा किया गया था कि कोरोना संक्रमण के गंभीर होने में हमारे खानपान की अहम भूमिका है. यह रिसर्च बीएमजे न्यूट्रिशन प्रीवेंशन एंड हेल्थ पत्रिका में छपा है. शोधकर्ताओं ने इस रिसर्च के लिए फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, ब्रिटेन, अमेरिका में कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन वारियर्स जैसे डॉक्टर और नर्सों पर एक सर्वे किया. 

इस सर्वे में प्रतिभागियों से उनके खाने पीने और कोरोना संक्रमण की गंभीरता को लेकर सवाल किए गए. जिसके आधार पर शोधकर्ताओं ने दावा किया कि शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों में इस महामारी के संक्रमण के गंभीर होने का खतरा मांसाहारी लोगों की तुलना में काफी कम है. 

  

Trending news