Water Drinking Facts: पानी खड़े होकर पिएं या बैठकर? क्या है पानी पीने का सही तरीका और समय, यहां जानें...
topStories1hindi1627732

Water Drinking Facts: पानी खड़े होकर पिएं या बैठकर? क्या है पानी पीने का सही तरीका और समय, यहां जानें...

How To Drink Water Facts: पानी को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की बातें रहती हैं, जैसे खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए या खाना खाने के बाद तुंरत पानी पीने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि इन भ्रांतियों में कितनी सच्चाई है.

 

Water Drinking Facts: पानी खड़े होकर पिएं या बैठकर? क्या है पानी पीने का सही तरीका और समय, यहां जानें...

How To Drink Water Facts: हमारे शरीर को पानी की भरपूर मात्रा में जरूरत होती है. क्योंकि ये शरीर के टेंपरेचर को बनाए रखने और किडनी, मस्तिष्क के कार्य में सुधार करने में सहायता करता है. पानी हमारे शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में भी मदद करता है. शरीर में पानी की कमी होने से कई बीमारियों के पैदा होने का खतरा मंडराने लगता है. पानी को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं, जैसे खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए या खाना खाने के बाद तुंरत पानी पीने से बचना चाहिए. इसी तरह कई सवाल भी हैं, जैसे एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए या पानी पीने का सही तरीका क्या है. आइए जानते हैं कि इन भ्रांतियों में कितनी सच्चाई है और इन सवालों का सही जवाब क्या है?


लाइव टीवी

Trending news