जानिए क्यों जरूरी है COVID-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट? आप घर बैठ कर सकते हैं डाउनलोड, ये है बिल्कुल सरल तरीका
Advertisement
trendingNow1900707

जानिए क्यों जरूरी है COVID-19 वैक्सीन का सर्टिफिकेट? आप घर बैठ कर सकते हैं डाउनलोड, ये है बिल्कुल सरल तरीका

इस सर्टिफिकेट को आप Aarogya Setu ऐप या CoWIN वेबासाइट या डिजी लॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये तीनों ही प्लेटफॉर्म्स भारत सरकार मैनेज करती है. 

डिजाइन फोटो..

नई दिल्ली। देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच खुद को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए सलाह दी जा रही है कि बिना जरूरी कार्यों के लिए घर से बाहर न निकलें और हमेशा मास्क पहनकर रहें. भारत सरकार ने देश में इस महामारी से जूझने के लिए वैक्सीन ड्राइव शुरू कर दी है. महामारी से बचने के लिए आपको वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है. वैक्सीन लेने के बाद इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. 

अब कई कई राज्यों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू भी हो गया है. पहले ये वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दिया जा रहा था. वैक्सीन लेने के बाद आप COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैसे डाउनडोल कर सकते हैं COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट
दरअसल, जब आप वैक्सान लगवाते हैं तो उसके बाद वह वैक्सीन सेंटर आपको कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की एक प्रिंटेड कॉपी जारी करता है. इस सर्टिफिकेट में एक QR कोड दिया गया है, जिसे उसी की ई-कॉपी लेने के लिए स्कैन करना पड़ता है. आप चाहें तो CoWIN पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेटड डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्यों जरूरी है सर्टिफिकेट डाउनलोड करना

  1. सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आपने वैक्सीन ले ली है. 
  2. इसके साथ ही यह इसका प्रमाण भी है कि कोविड-19 वायरस से इंफेक्टिड होने की संभावना भी काफी कम है.  
  3. जब कोरोनावायरस का असर कम हो जाता है तो आप उसके बाद दूसरे राज्य या देश में आसानी से यात्रा कर सकते हैं और इसकी जरूरत आपको पड़ने वाली है.

घर बैठे डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट 

  1. सबसे पहले CoWIN वेबसाइट पर जाएं.
  2. 10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी के साथ साइन इन करें.
  3. लॉगिन होने के बाद उन सभी लोगों की लिस्ट दिख जाएगी, जिनका रजिस्ट्रेशन आपके फोन नंबर के जरिए हुआ था.
  4. जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन ले ली है उनके नाम के आगे ‘Vaccinated' ग्रीन कलर में लिखा हुआ दिखेगा.
  5. साथ में ‘Certificate' नाम का एक बटन भी दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप पीडीएफ में वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Aarogya Setu ऐप के जरिए डाउनलोड करें Vaccination Certificate

  • आप Aarogya Setu ऐप पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके लिए Aarogya Setu पर CoWIN टैब पर जाएं. 
  • यहां पर Vaccination Certificate पर क्लिक करें.
  • यहां पर आपको Beneficiary Reference ID डालनी होगी. 
  • इसे CoWIN पोर्टल पर नाम के राइट साइड पर देखा जा सकता है.
  • यहां पर आपको Get Certificate पर क्लिक करके इसके PDF पर क्लिक करना होगा. 

ये भी पढ़ें: Health news: कोरोना काल में बड़े काम की चीज है हरी मिर्च, इसके जादुई फायदे जानकर निकल जाएंगे 'खुशी के आंसू'

WATCH LIVE TV

Trending news