Covid-19: इन 10 राज्यों में रोजाना बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले, केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1880661

Covid-19: इन 10 राज्यों में रोजाना बढ़ रहे हैं कोविड-19 के नए मामले, केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने उन 10 राज्यों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus in India) नए केस में बढ़ोतरी हो रही है.

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,29,28,574 हो गए हैं. (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 1.26 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने उन 10 राज्यों की लिस्ट जारी की है, जहां सबसे तेजी से नए केस में बढ़ोतरी हो रही है.

  1. 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,26,789 नए मामले सामने आए
  2. संक्रमण की दर अप्रैल के शुरुआती 7 दिनों में 8.40 प्रतिशत हो गई है
  3. भारत में कोरोना वायरस के 9,10,319 एक्टिव केस मौजूद हैं

इन 10 राज्यों में कोविड-19 केस में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में कोविड-19 के रोजाना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में गुरुवार को सामने आए कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के 1,26,789 नए मामलों में से 84.21 प्रतिशत मामले इन 10 राज्यों में हैं.

ये भी पढ़ें- अब दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, बची है सिर्फ 4-5 दिन की डोज

देशभर में 8.4 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण की दर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 'देश में एक सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण की दर अप्रैल के शुरुआती सात दिनों में 8.40 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च के शुरुआती 7 दिनों में 2.19 प्रतिशत थी. यानी एक महीने में संक्रमण की दर में 6.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

लाइव टीवी

पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले

मंत्रालय के गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,29,28,574 हो गए हैं. भारत में 9,10,319 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों में 66,486 मरीज बढ़ हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 59,258 लोगों के इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,18,51,393 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मामले सामने आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,310 और कर्नाटक में 6,976 नए मामले दर्ज किए गए. मंत्रालय ने कहा,'देश में संक्रमित कुल मरीजों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल के 74.13 प्रतिशत मरीज शामिल हैं. अकेले महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों के 55.26 प्रतिशत मामले हैं.' मंत्रालय ने कहा, 'महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल में मामले रोजाना बढ़ रहे हैं.'

इस 10 राज्यों में सामने आए सबसे ज्यादा मौत के मामले

पिछले 24 घंटे में देशभर में 685 और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई. मौत के नए मामलों में 87.59 फीसदी मौत भी 10 राज्यों में हुई हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 322 लोगों की मौत हुई जबकि पंजाब में 62 लोगों ने दम तोड़ दिया. 

इन 12 राज्यों ने नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई. इनमें असम, लद्दाख, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मणिपुर, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.

Trending news