12 विपक्षी दलों ने कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कई सुझाव दिए हैं. इसमें सबसे अहम सुझाव सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकना और वैक्सीन निर्माण में तेजी लाना है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से लगातार बिगड़ते देश के हालात पर अब विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर होने लगी हैं. इसी के चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) समेत विपक्ष के 12 दलों के नेताओं ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संयुक्त पत्र लिखा है.
इसमें पत्र में पीएम मोदी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का उत्पादन बढ़ाने, केंद्र के पैसों से देशभर में टीकाकरण अभियान आगे बढ़ाने और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा, पत्र में यह भी कहा गया कि केंद्र को सभी उपलब्ध स्त्रोतों (वैश्विक और घरेलू) का इस्तेमाल कर वैक्सीन की खरीद में तेजी लानी चाहिए और वैक्सीन के पेटेंट को रद्द करते हुए इसे निर्माण के लिए लाइसेंस जारी करने चाहिए.
नेताओं ने पत्र में कहा, ‘देश में कोरोना महामारी अप्रत्याशित स्तर के मानवीय संकट का रूप ले चुकी है. हमने अतीत में भी आपका ध्यान उन कदमों की ओर खींचा जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से उठाया जाना और लागू किया जाना जरूरी है. दुर्भाग्यवश आपकी सरकार ने सभी सुझावों को नजरंदाज कर दिया या फिर मानने से इनकार कर दिया. इस तरह से स्थिति भयावह मानवीय त्रासदी की तरफ बढ़ गई.’
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे ने अचानक रद्द की इन रूट्स पर चलने वाली 31 ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
विपक्षी नेताओं ने यह मांग भी की, ‘बजट में आवंटित 35,000 करोड़ रुपये टीके के लिए खर्च किए जाएं. सेंट्रल विस्टा परियोजना पर रोक लगाई जाए. इसके लिए तय राशि का इस्तेमाल ऑक्सीजन और टीके की खरीद में किया जाए. बिना लेखा-जोखा वाले ट्रस्ट फंड ‘पीएम केयर्स’ में मौजूद सारी राशि का इस्तेमाल टीके, ऑक्सीजन और जरूरी चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए किया जाए.’
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 279 रुपये में 4 लाख का इंश्योरेंस दे रही ये कंपनी, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग-डाटा
विपक्ष नेताओं ने कहा, ‘सभी बेरोजगार लोगों को 6,000 रुपये महीने दिए जाएं. जरूरतमंद लोगों को केंद्र सरकार के अन्न गोदामों से अनाज मुहैया कराया जाए. तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए ताकि लाखों अन्नदाता महामारी से बच सकें और भारतीय नागरिकों को खिलाने के लिए अन्न पैदा कर सकें.’ विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत और हमारी जनता के हित में इन सुझावों को आपकी तरफ से सराहा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ममता का PM मोदी को पत्र, बोलीं- वैक्सीन बनाने में दुनिया से लें मदद, हम जमीन देने को तैयार
जिन 12 विपक्षी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है उनमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एचडी देवगौड़ा, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, जेएमएम चीफ हेमंत सोरेन, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डी. राजा और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं.
VIDEO