HIV Infection: यूपी में टैटू बनवाने के बाद इस गंभीर बीमारी का शिकार हुए एक दर्जन लोग, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11291947

HIV Infection: यूपी में टैटू बनवाने के बाद इस गंभीर बीमारी का शिकार हुए एक दर्जन लोग, मचा हड़कंप

Tatoo Alert: हाल ही के कुछ वर्षों में युवा लड़के और लड़कियों के बीच शरीर में टैटू गुदवाने का चलन बढ़ा है. ऐसे में अगर आप भी किसी से प्रेरणा लेकर टैटू (Tatoo) बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने के लिए गांठ बांध लेनी चाहिए.

Photo: @anniespratt

Varanasi HIV cases: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में टैटू (Tattoo) बनवाने से करीब एक दर्जन लोगों के एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों में एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है उनमें दस लड़के और दो लड़कियां बताई जा रही हैं. अब टैटू बनवाने से एचआईवी संक्रमित होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली और स्वास्थ्य विभाग से लेकर इन पीड़ितों के घरों तक हड़कंप मच गया. 

डीडीयू अस्पताल में पुष्टि

आपको बता दें कि इन सभी एचआईवी पीड़ित युवाओं की जांच पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कराई गई थी. जिनमें एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट (Anti Retroviral Treatment) करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि एक ही सुई से टैटू (Tatoo) बनवाने की वजह से सभी HIV संक्रमित हुए होंगे. बताते चलें कि इन सभी ने हाल ही में टैटू बनवाया था. और टैटू बनवाने के बाद से इन सभी को लगातार बुखार और कमजोरी महसूस हो रही थी. जब सामान्य दवाइयों से आराम नहीं मिला और उन्हे ये महसूस किया कि उनका वजन कम हो रहा है. ऐसे लक्षणों के बाद जब इनका ब्लड टेस्ट हुआ तो उसमें इनके एचआईवी वायरस (HIV Virus) से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. 

सस्ता टैटू पड़ा महंगा

मामले की जांच के दौरान प्रशासन को पता चला कि सभी एचआईवी संक्रमित लोगों ने किसी मेले में एक ही स्टॉल पर टैटू (Tatoo) बनवाया था. वाराणसी के बड़ागांव निवासी एक 20 साल के लड़के ने गांव के मेले में हाथ पर टैटू बनवाया था. अन्य पीड़ित भी उसी मेले में घूमने के दौरान टैटू बनवाकर आए थे. जिसके बाद उनकी सेहत बिगड़ी और बॉडी में चिंताजनक लक्षण दिखने लगे. 

आप भी जरा ध्यान दें

आपको बता दें कि सस्ते के चक्कर में लोग सड़क पर बिना कुछ सोचे समझे अनप्रोफेशनल लोगों से टैटू बनवाने लगते हैं. टैटू बनाने वाले अक्सर उनकी सुई के महंगी होने की वजह से उसे चेंज नहीं करते. यानी एक ही सुई से कई लोगों की बॉडी में टैटू बना दिया जाता है. साफ है कि अगर उनमें से कोई भी HIV संक्रमित हुआ तो बाकी लोग भी उस कॉमन सुई के इस्तेमाल से एड्स के रोगी बन जाएंगे. हाल ही के कुछ वर्षों में युवा लड़के और लड़कियों के बीच शरीर में टैटू गुदवाने का चलन बढ़ा है. ऐसे में आप भी किसी से प्रेरणा लेकर टैटू (Tatoo) बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने के लिए गांठ बांध लेनी चाहिए. यानी जब और जहां भी टैटू बनवाएं तो विशेष ध्यान दें कि टैटू आर्टिस्ट सभी के लिए नई सुई का ही इस्तेमाल करता हो.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news