Sahara Shree cremated in Lucknow: पंचतत्व में विलीन हुए सहाराश्री, दोनों बेटों की गैर मौजूदगी में इन्होंने दी मुखाग्नि
Advertisement
trendingNow11962703

Sahara Shree cremated in Lucknow: पंचतत्व में विलीन हुए सहाराश्री, दोनों बेटों की गैर मौजूदगी में इन्होंने दी मुखाग्नि

 सहारा समूह (Sahara Group) के संस्थापक सुब्रत राय पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी पार्थिव देह का गुरुवार को लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया गया. राय के 16 वर्षीय पौत्र हिमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी.

Sahara Shree cremated in Lucknow: पंचतत्व में विलीन हुए सहाराश्री, दोनों बेटों की गैर मौजूदगी में इन्होंने दी मुखाग्नि

Subrata Roy cremated in Lucknow: सहारा समूह (Sahara Group) के संस्थापक सुब्रत राय पंचतत्व में विलीन हो गए. उनकी पार्थिव देह का गुरुवार को लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया गया. राय के 16 वर्षीय पौत्र हिमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी. यूपी की राजधानी स्थित सहारा शहर से राय की शव यात्रा गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम के लिये रवाना हुई, जहां सहारा समूह के कर्मचारियों और कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दाह संस्कार के दौरान राय के दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो मौजूद नहीं थे. ऐसे में राय की चिता को उनके 16 वर्षीय पोते हिमांक ने मुखाग्नि दी.

अंतिम संस्कार में उमड़े सैकड़ों लोग

दाह संस्कार के दौरान मौजूद रहे प्रमुख लोगों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और बॉलीवुड अभिनेता राजबब्बर शामिल थे. सहारा समूह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राय का मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था. वह 75 वर्ष के थे. उनका पार्थिव शरीर मुंबई से लाया गया था और बुधवार को गोमती नगर के सहारा शहर में रखा गया था.

सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर दुख जताया था.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.'

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 'एक्स' पर लिखा, 'सहारा श्री सुब्रत राय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावनात्मक क्षति है . वह एक अत्यंत सफल व्यवसायी होने के साथ-साथ संवेदनशील एवं विशाल हृदय वाले व्यक्ति थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की और उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि.'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news