Trending Photos
अहमदाबाद: गुजरात में 26 नवंबर की रात कच्छ की खाड़ी में एमवी एविएटर और अटलांटिक ग्रेस नाम के दो वाणिज्यिक पोतों (Commercial Ships) के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
Collision btwn MVs Aviator & Atlantic Grace in GoK on 26 #NOVEMBER night
No casualties, oil slick reported@IndiaCoastGuard Ships in area incl. Pollution Control stand-by in vicinity & monitoring the situation@AjaybhattBJP4UK @Bhupendrapbjp @dgpgujarat @GujaratPolice @ANI pic.twitter.com/CZ8WfZoCxx
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) November 27, 2021
राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई. भारतीय तट रक्षक (ICG) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी ने अफसरों के दिए ये निर्देश
गुजरात रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात को कच्छ की खाड़ी में टक्कर हो गई. इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव की कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रदूषण नियंत्रण समेत भारतीय तटरक्षक पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.’
LIVE TV