बीच समंदर में टकराए 2 बड़े जहाज, अब इस खतरे की जताई जा रही आशंका
Advertisement
trendingNow11036204

बीच समंदर में टकराए 2 बड़े जहाज, अब इस खतरे की जताई जा रही आशंका

कच्छ की खाड़ी में 26 नवंबर की रात टकराए दो वाणिज्यिक पोत.

बीच समंदर में टकराए 2 बड़े जहाज, अब इस खतरे की जताई जा रही आशंका

अहमदाबाद: गुजरात में 26 नवंबर की रात कच्छ की खाड़ी में एमवी एविएटर और अटलांटिक ग्रेस नाम के दो वाणिज्यिक पोतों (Commercial Ships) के बीच टक्कर हो गई. इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है. 

  1. कच्छ की खाड़ी में टकराए 2 जहाज
  2. रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी
  3. 26 नवंबर की रात हुई टक्कर

स्टैंडबाई पर तैयार खड़ें हैं बैकअप जहाज

राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई. भारतीय तट रक्षक (ICG) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी ने अफसरों के दिए ये निर्देश

26 नवंबर की रात हुई टक्कर

गुजरात रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात को कच्छ की खाड़ी में टक्कर हो गई. इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव की कोई जानकारी नहीं मिली है. प्रदूषण नियंत्रण समेत भारतीय तटरक्षक पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news