Corruption के मामले में फंसे ED के 2 अफसर, CBI ने दर्ज किया केस; जानें मामला
Advertisement
trendingNow1933488

Corruption के मामले में फंसे ED के 2 अफसर, CBI ने दर्ज किया केस; जानें मामला

एक कारोबारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे ED के दो अफसर भ्रष्टाचार में फंस गए हैं. आरोपी से पैसा मांगने के आरोप में दोनों अफसरो के खिलाफ CBI ने केस दर्ज किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: CBI ने ED के दो अधिकारियों के खिलाफ 75 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है. ये मामला गुजरात के गांधीनगर में दर्ज किया गया है.

  1. परेश पटेल के खिलाफ दर्ज है केस
  2. ED अफसरों पर रिश्वत मांगने का आरोप
  3. बाप-बेटे की पिटाई का आरोप

परेश पटेल के खिलाफ दर्ज है केस

जानकारी के मुताबिक CBI ने गांधीनगर में M/s H.M Industrial Pvt Ltd के डायरेक्टर परेश पटेल के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ोदा से 104 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हुआ है. यह मामला दर्ज होने के बाद ED ने भी परेश पटेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. 

ED अफसरों पर रिश्वत मांगने का आरोप

आरोप है कि ED के अधिकारी पुर्णा कम सिंह और भूवनेश कुमार ने मामला सेटल करने के नाम पर परेश पटेल से 75 लाख रुपये की मांग की. पटेल को धमकी दी गई कि रिश्वत नहीं देने पर उसकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी. इसके बाद परेश पटेल ने CBI को मामले की शिकायत दी. 

परेश पटेल ने शिकायत में कहा कि ED के इन दोनों अधिकारियों ने नोटिस देकर उसे पूछताछ के लिए  बुलाया था. जिसके बाद वे अपने बेटे हार्दिक पटेल के साथ 18 जून को ED के दफ्तर पहुंचे. वहां पर ED के डिप्टी डायरेक्टर पुर्णा कम सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर भूवनेश कुमार मौजूद थे. 

बाप-बेटे की पिटाई का आरोप

परेश पटेल का आरोप है कि पहले तो दोनों अधिकरियों ने उनकी और बेटे हार्दिक की पिटाई की. इसके बाद मामले से बचाने के लिये 75 लाख रुपये रिश्वत (Corruption) की मांग की. पैसे नहीं देने पर उनकी संपत्ति को अटैच करने की धमकी दी गई. 

इसके बाद 26 जून को भुवनेश कुमार ने परेश पटेल को Whatsapp पर फोन किया और 5 लाख रुपये एडवांस में देने की बात कही. उन्हें बाकायदा ये तक बताया गया कि दिल्ली में आंगड़ियों के जरिए ये पैसे भेजे जाएं. इसके साथ ही 29 जून को उन्हें फिर से ED दफ्तर आने के लिए कहा गया. इसके बाद परेश पटेल ने इस मामले की शिकायत CBI को की.  

ये भी पढ़ें- Mehul Choksi को जांच का अंदाजा था, इसलिए उसने जानकारी छिपाई और भाग गया: CBI

दोनों अफसरों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

CBI ने दोनों अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले सभी तथ्यों की जांच की. इसकी वजह ये है कि परेश पटेल खुद CBI का ही आरोपी है. CBI अधिकारी एस एस भदौरिया की जांच में परेश पटेल की शिकायत सही पाई गई. इसके बाद ED के दोनों अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर पुर्णा कम सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर भूवनेश कुमार के खिलाफ भ्रष्ट्राचार (Corruption) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news