Jammu-Kashmir: श्रीनगर के खानमोह में दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी
Advertisement
trendingNow1902089

Jammu-Kashmir: श्रीनगर के खानमोह में दो आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को लगातार कामयाबी

पुलिस ने बताया आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आंतकी अल बद्र (Al-Badr) आतंकी संगठन से जुड़े थे. 

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक शहर के बाहरी क्षेत्र के खोनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी करने के साथ तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था.

  1. एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए
  2. पुलिस ने साझा की है जानकारी
  3. मुठभेड़ में बदला सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा बलों पर चली गोली

आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनका ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आंतकी अल बद्र (Al-Badr) आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. पिछले मंगलवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

कल हुआ था आईईडी हमला

इसके अलावा रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगन और तुर्खवांगम क्षेत्र के बीच रविवार सुबह सुरक्षाबलों पर आईईडी हमला हुआ. हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. आईजी विजय कुमार ने ये भी कहा है कि घाटी में शांति भंग करने के आतंकियों के प्रयासों को विफल करने में सुरक्षाबल लगातार काम करते हुए कामयाब हो रहे हैं.

लगातार मिल रही कामयाबी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के उत्पात को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा उनके सफाए का काम भी जारी है. बीते मंगलवार को ही जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वेलू में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. बाद में तीनों को मार गिराया गया था. वहीं रविवार को पुलिस और सेना ने मिलकर एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया. पुंछ में तो एक आतंकी ठिकाने से 19 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे.  

(इनपुट एजेंसियों से)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news