पुलिस ने बताया आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आंतकी अल बद्र (Al-Badr) आतंकी संगठन से जुड़े थे.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक शहर के बाहरी क्षेत्र के खोनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी करने के साथ तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था.
आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनका ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आंतकी अल बद्र (Al-Badr) आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे. पिछले मंगलवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.
इसके अलावा रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के सुगन और तुर्खवांगम क्षेत्र के बीच रविवार सुबह सुरक्षाबलों पर आईईडी हमला हुआ. हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. आईजी विजय कुमार ने ये भी कहा है कि घाटी में शांति भंग करने के आतंकियों के प्रयासों को विफल करने में सुरक्षाबल लगातार काम करते हुए कामयाब हो रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के उत्पात को देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा उनके सफाए का काम भी जारी है. बीते मंगलवार को ही जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वेलू में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी फंसे हुए थे. बाद में तीनों को मार गिराया गया था. वहीं रविवार को पुलिस और सेना ने मिलकर एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया. पुंछ में तो एक आतंकी ठिकाने से 19 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे.
(इनपुट एजेंसियों से)
LIVE TV