कोरोना: 24 घंटे में 37,724 नए केस, 648 की मौत; मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के करीब
Advertisement

कोरोना: 24 घंटे में 37,724 नए केस, 648 की मौत; मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के करीब

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 37,724 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के करीब हो गई है.

कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है.

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 37,724 नए मामले आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 12 लाख के करीब हो गई है. कुल मामले 11,92,915 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना से संक्रमित 411133 मरीजों का इलाज जारी है. 7,53,050 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. 21 जुलाई तक 1,47,24, 546 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,369 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,369 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 3,27,031 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 246 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,276 हो गई। 246 मौतों में से 62 मरीजों की मौत मुंबई में हुई. राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,217 हो गई. राज्य में पुणे में सबसे अधिक 1,678 नए मामले सामने आये जबकि मुंबई में 992 नए मामले सामने आए. मुंबई में कुल मामले अब 1,03,368 जबकि मृतक संख्या 5,817 है. 

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के मामले 15,000 के पार
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 608 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15,258 तक पहुंच गई वहीं संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 263 हो गई है. उन्होंने बताया कि अब केंद्र शासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 6,540 है, जबकि 8,455 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 

झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 हुई
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से जमशेदपुर और सराइकेला खरसांवा में दो-दो तथा धनबाद एवं रांची में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. जमशेदपुर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13 एवं धनबाद में 12 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 418 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6195 हो गई. 

VIDEO

Trending news