कोरोना: अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, मरीजों की संख्या पौने 5 लाख के करीब
Advertisement
trendingNow1701214

कोरोना: अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, मरीजों की संख्या पौने 5 लाख के करीब

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,922 नए केस सामने आए. देश में फिलहाल 1,86,514 एक्टिव केस हैं. 

कोरोना: अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, मरीजों की संख्या पौने 5 लाख के करीब

नई दिल्ली: देश में कोरोना की मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में करीब 17 हजार केस सामने आए. एक दिन में यह अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4,73,105 बढ़कर हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,922 नए केस सामने आए. देश में फिलहाल 1,86,514 एक्टिव केस हैं. 2,71,697 लोगों का इलाज जारी है. देश में अब तक 14,894 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है. 

महाराष्ट्र में कुल मामले 1,42,900 हुए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,890 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,42,900 हो गए. कोरोना वायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई. इन 208 मरीजों में से 72 की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 136 की मौत उससे पहले हुई थी लेकिन पूर्व में उनकी मौत का कारण कोविड-19 के रूप में उल्लेखित नहीं था. 

दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ा 
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 3,788 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के साथ ही शहर में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 70,000 के आंकड़े को पार कर गई है. शहर में इस संक्रमण से अब तक 2,365 लोग की मौत हुई है. अब दिल्ली इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई से आगे निकल गई है. मुंबई में मंगलवार तक कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 68,410 थे. 

कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली दुनिया के 8 देशों से भी आगे निगल गई है. दिल्ली ने स्वीडन (62,324 केस), बेल्जियम (60,898) , बेलारूस (59,945), मिस्त्र (58,141), इक्वाडोर (51,643), नीदरलैंड (50,012), इंडोनेशिया (49,009), अर्जेंटीना (47,216), यूएई (46,133) और सिंगापुर (42,623) को भी पीछे छोड़ दिया है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news