देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, सिर्फ 5 दिन में एक लाख लोग संक्रमित
Advertisement
trendingNow1704826

देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार, सिर्फ 5 दिन में एक लाख लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. 

जून में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब चार लाख मामले सामने आए. यह अब तक सबसे भयावह महीना रहा.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,04,641 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 19,148 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंए में 434 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गई है. 

जून सबसे भयावह महीना रहा 
जून में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब चार लाख मामले सामने आए. यह अब तक सबसे भयावह महीना रहा, जिस कारण कुछ राज्यों को अलग-अलग पाबंदियों के साथ लॉकडाउन का भी सहारा लेना पड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से अब तक 17,834  मौतों में से केवल तीन राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में 70 प्रतिशत मौतें हुई है. हालांकि, रिकवरी रेट में सुधार जरूर हुआ है. यह करीब 60 प्रतिशत के नजदीक पहुंच गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक यह लगातार छठवां दिन है जब कोरोना के मामलों में 18,000 से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में जून महीने में वायरस संक्रमण के 3,94,958 मामले बढ़े, जो कुल मामलों का 68 प्रतिशत है.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड नए केस 
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के सबसे अधिक 675 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 33,318 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 1,869 हो गई है. सूरत (Surat) में 201 मामले सामने आए. ऐसा पहली बार है जब सूरत में 200 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. सिर्फ अहमदाबाद में ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 21,128 है. जबकि सूरत में 5,030 हो गई है.

कर्नाटक में भी एक दिन में सर्वाधिक मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,272 नए मामले सामने आए. एक दिन में ये सर्वाधिक मामले हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,514 पहुंच गई और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 253 हो गई. 1,272 नए मामलों में से 735 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं. राज्य में कोविड-19 के कुल 16,514 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 253 मौतें शामिल हैं, जबकि 8,063 लोग ठीक हो चुके हैं.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news