Chittorgarh: तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत, सीएम ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow1980104

Chittorgarh: तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत, सीएम ने जताया दुख

चित्तौड़गढ़ में एक तालाब में नहाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ मे 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को तालाब में नहाते समय 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं. 

  1. तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत
  2. सीएम गहलोत ने जताया दुख
  3. चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ का है मामला

सीएम ने जताया दुख

सीएम गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ‘चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ के एक तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.’

8 से 12 की उम्र के थे बच्चे

मामले को विस्तार से समझाते हुए थानाधिकारी हरेन्द्र सौदा ने बताया कि मंगलवाड़ क्षेत्र में रविवार को एक तालाब में आठ से बारह साल की उम्र के 6 बच्चे नहाने गये थे. इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए जिससे पांच बच्चों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा बाहर आने में सफल हो गया. हालांकि बच्चों को बचाने के लिये कुछ ग्रामीण तालाब में कूदे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पांचों बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news