West Bengal में ममता बनर्जी को फिर लगा झटका, बीजेपी में शामिल हुए TMC के ये 5 बड़े नेता
Advertisement
trendingNow1838672

West Bengal में ममता बनर्जी को फिर लगा झटका, बीजेपी में शामिल हुए TMC के ये 5 बड़े नेता

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का साथ छोड़ने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.

West Bengal में ममता बनर्जी को फिर लगा झटका, बीजेपी में शामिल हुए TMC के ये 5 बड़े नेता

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी का साथ छोड़ने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 5 नेताओं ने दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर ली. 

  1. TMC के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
  2. बीजेपी में जाने वाले नेताओं ने TMC को कोसा
  3. तमिलनाडु में मिलकर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-AIADMK
  4.  

TMC के नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी (BJP) को ज्वॉइन करने वाले नेताओं के नाम विधायक राजीब बनर्जी (RAJIB BANERJEE), वैशाली डालमिया (VAISHALI DALMIYA) और प्रबीर घोषाल (PRABIR GHOSHAL), ,हावड़ा के पूर्व निगम अध्यक्ष रथीन चक्रबर्ती (RATHIN CHAKRABORTY) और अभिनेता  रुद्रानिल घोष (RUDRANIL GHOSH) हैं. इन नेताओं के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी अमित शाह के आवास पर पहुंचे. 

देखें वीडियो- 

बीजेपी में जाने वाले नेताओं ने TMC को कोसा

बीजेपी (BJP) में शामिल होने के बाद पांचों नेताओं ने कहा,'बंगाल मे इस समय काफी अत्याचार हो रहा है और वहां की जनता TMC से परेशान हो गई है. बंगाल के विकास के लिये बीजेपी काम कर रही है. बंगाल की तरक्की के लिये और सोनार बांग्ला बनाने के लिये हम बीजेपी मे आए हैं.'

पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले थे अमित शाह

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह का 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करना था. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीव बनर्जी सहित पांच नेताओं के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम तय था. मगर, दिल्ली में बम ब्लास्ट और किसानों के आंदोलन को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह का ऐन वक्त पर दौरा स्थगित हो गया था. 

हवाई जहाज से पांचों नेताओं को दिल्ली लाया गया

बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस के बागी नेताओं की ज्वाइनिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. राष्ट्रीय महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के पांचों नेताओं को कोलकाता से सायं चार बजे की विशेष फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचे. इसके बाद सभी नेता गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए. 

तमिलनाडु में मिलकर चुनाव लड़ेंगे बीजेपी-AIADMK

उधर एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बीजेपी ने इस साल तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए AIADMK के साथ गठबंधन की घोषणा की. मदुरै में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा,' मैं आपको बताना चाहूंगा कि भाजपा ने फैसला किया है कि आने वाले समय में हम AIADMK और अन्य समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.' 

नड्डा के ऐलान से तमिलनाडु में अटकलों को लगा विराम

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी का राज्य की सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ विधानसभा चुनाव में गठबंधन जारी रहेगा. नड्डा के इस ऐलान के बाद तमिलनाडु में दोनों दलों के गठबंधन को लेकर लग रहीं अटकलों पर विराम लग गया है. दरअसल, पिछले कुछ समय से एआईएडीएमके नेताओं की आक्रामक बयानबाजी से गठबंधन को लेकर अटकलें लगने लगीं थीं. 

मदुरै की रैली में बोले जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को मदुरै की रैली में राज्य की सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(AIADMK) के साथ गठबंधन जारी रहने की घोषणा की. उन्होंने तमिल संस्कृति के संरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बीजेपी इसके लिए संकल्पित है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रैली में केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं. तमिलनाडु के विकास के लिए भी केंद्र सरकार संजीदा है.

ये भी पढ़ें- TMC विधायक राजीब बनर्जी ने दिया विधानसभा से इस्तीफा, BJP में जाने की अटकलें

तमिलनाडु में इस साल होने हैं विधान सभा चुनाव

इससे पहले जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मदुरै स्थित मीनाक्षी मंदिर में दर्शन पूजन कर तीन दिवसीय दौरे का आगाज किया. उन्होंने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक ली. इस दौरान प्रबुद्ध लोगों से भी भेंट भी की. जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब जेपी नड्डा चुनावी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे हैं. इससे पहले वह 14 जनवरी को भी तमिलनाडु पहुंचे थे. तमिलनाडु में इस साल कुल 234 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं.

LIVE TV

Trending news