Coronavirus Update: देश में अब तक 50 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात
Advertisement
trendingNow1755873

Coronavirus Update: देश में अब तक 50 लाख लोगों ने दी कोरोना को मात

देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 1124 लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण से मृत्युदर 1.58 प्रतिशत है. वहीं 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में नए मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के घटते सक्रिय मामलों के बीच एक और अच्छी खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. इनमें से 10 लाख लोग तो बीते 11 दिनों में ही स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना से अब तक 60 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 94 हजार से अधिक लोगों की इस  महामारी के कारण जान जा चुकी है.

  1. प्रतिदिन औसतन 90 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 
  2. स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है
  3. दुनिया में कोरोना से मौतों का आंकड़ा दस लाख के करीब पहुंच गया है

सर्वाधिक 23 हजार लोग महाराष्ट्र से स्वस्थ हुए
हाल के दिनों में भारत में प्रतिदिन औसतन 90 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए. मंत्रालय के मुताबिक स्वस्थ हुए लोगों के आंकड़े से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 5 गुना से ज्यादा गिरावट आई. मंत्रालय ने कहा, कोरोना के मामलों से निपटने में यह सफलता मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी, इलाज के मानक प्रोटोकाल के पालन और डाक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण और सेवाभाव के कारण मिली है. स्वस्थ होने वाले मरीजों में सर्वाधिक 23 हजार लोग महाराष्ट्र के हैं. देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 82.46 फीसदी हो गई है. 

1124 लोगों की मौत
देश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 1124 लोगों की मौत हो गई. देश में संक्रमण से मृत्युदर 1.58 प्रतिशत है. वहीं 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में नए मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक है. 

ये भी पढ़ें- इन देशों में छिड़ा युद्ध, अब तक 23 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल 

दुनिया में करीब दस लाख की मौत
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में कोरोना से मौतों का आंकड़ा दस लाख के करीब पहुंच गया है. इनमें से डेढ़ लाख की जान सितंबर में गई है. सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही कुल 4.45 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. 

डब्ल्यूएचओ ने चेताया
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना की कोई वैक्सीन या दवा बनने तक इस महामारी को रोक पाना चुनौतीपूर्ण है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक बड़े प्रभावित देशों में प्रकोप न थमने के कारण आने वाले महीनों में इस महामारी के और खतरनाक रूप लेने की आशंका है.

VIDEO

Trending news