कोरोना: देश में लगातार तीसरे दिन कम आए नए केस, रिकवरी रेट ने भी चौंकाया
Advertisement
trendingNow1772594

कोरोना: देश में लगातार तीसरे दिन कम आए नए केस, रिकवरी रेट ने भी चौंकाया

आंकड़ों के अनुसार, भारत में 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है.

कोरोना: देश में लगातार तीसरे दिन कम आए नए केस, रिकवरी रेट ने भी चौंकाया

नई दिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या 55 हजार से कम रही जबकि करीब तीन महीने के बाद एक दिन में मृतकों की संख्या घटकर 578 हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)  के सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 50,129 नए मरीजों के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,64,811 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,18,534 हो गया है.

संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन सात लाख से कम रही जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90 फीसदी हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में 6,68,154 संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है.

चीन के चक्कर में इमरान खान कर बैठे हैं ये बड़ी गलती, सिंध में बगावत की आग तेज

देश में कुल 70,78,123 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 90 प्रतिशत है जबकि मृत्यु 1.51 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी. कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख के ऊपर हो गए थे, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे.

आईसीएमआर ने बताया कि 24 अक्टूबर तक 10,25,23,469 नमूनों की जांच की गई है. शनिवार को 11,40,905 नमूनों का परीक्षण किया गया. देश में पिछले 24 घंटे में जिन 578 संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 137, पश्चिम बंगाल के 59, छत्तीसगढ़ के 55, कर्नाटक के 52, दिल्ली के 36 और तमिलनाडु के 35 मरीज शामिल हैं. देश में अब तक कुल 1,18,534 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र के 43,152, तमिलनाडु के 10,893, कर्नाटक के 10,873, उत्तर प्रदेश के 6,854, आंध्र प्रदेश के 6,566, पश्चिम बंगाल के 6,427, दिल्ली के 6,225, पंजाब के 4,107 और गुजरात के 3,679 संक्रमित शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं.

इनपुट: भाषा

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news