Coronavirus से Air India के 56 कर्मचारियों की मौत, Lok Sabha में सरकार ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1947926

Coronavirus से Air India के 56 कर्मचारियों की मौत, Lok Sabha में सरकार ने दिया जवाब

लोक सभा में लिखित जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि कोविड के कारण मौत होने पर हर स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण से एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई है. केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 जुलाई तक एयर इंडिया के 56 कर्मचारियों की मौत हुई. उन्होंने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

  1. एयर इंडिया के 3,523 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं.
  2. 14 जुलाई, 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
  3. स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा.
  4.  

3,523 कर्मचारी हुए संक्रमित 

सिंह ने बताया, ‘कोविड-19 से एयर इंडिया के 3,523 कर्मचारी संक्रमित हुए हैं. 14 जुलाई, 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की मौत हो गई थी.’

परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा

मंत्री ने कहा कि कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करने के लिए एअर इंडिया की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड के कारण मौत होने पर हर स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.

एक्टिव मरीजों की संख्या फिर बढ़ी 

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4,09,394 दर्ज की गई.

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में यह लगातार दूसरे दिन वृद्धि है.

507 लोगों की कोरोना से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है. बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news