Raisina Dialogue 2021: पीएम मोदी करेंगे रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत, 50 देशों के 150 स्पीकर्स होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1883235

Raisina Dialogue 2021: पीएम मोदी करेंगे रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत, 50 देशों के 150 स्पीकर्स होंगे शामिल

भूराजनीतिक विषय से जुड़ा भारत का प्रमुख वैश्विक सम्मेलन रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक वीडियो संदेश के साथ शुरू होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार (13 अप्रैल) को रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से रायसीना वार्ता का छठा संस्करण ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने जा रहा है, जो 13 से 16 अप्रैल 2021 तक चलेगा.

50 देशों के 150 स्पीकर लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा

रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) में कुल 50 सत्र होंगे, जिसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्ता में विश्व के कई नेता और उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- भारत में तीसरी वैक्‍सीन को मंजूरी, जानें Sputnik V का दाम क्‍या है?

इन देशों के नेता होंगे रायसीना डायलॉग में शामिल

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे और डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरीसे पायने और फ्रांस के विदेश मंत्री जीन वेस ली ड्रायन भी रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेंगे. कई अन्य अधिकारी भी इसमें मौजूद रहेंगे. पुर्तगाल, स्लोवेनिया, रोमानिया, सिंगापुर, नाइजीरिया, जापान, इटली, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, चिली, मालदीव, ईरान, कतर और भूटान के विदेश मंत्री भी इसमें भाग लेंगे.

लाइव टीवी

क्या है रायसीना डायलॉग और इस बार क्या है खास

रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक वार्षिक सम्मेलन है, जिसका आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और ओआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. साल 2016 में पहली बार रायसीना डायलॉग आयोजित किया गया था. यह एक बहु-हितधारक, क्रॉस-सेक्टरल बैठक है, जिसमें नीति-निर्माताओं एवं निर्णयकर्ताओं, विभिन्न राष्ट्रों के हितधारकों, राजनेताओं, पत्रकारों, उच्चाधिकारियों तथा उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है जो कि एक मंच पर अपने विचार रखते हैं. इस बार के रायसीना संवाद में महामारियों पर बात होगी.
(न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news