असम में फिर से Lockdown, कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बाद लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow1736088

असम में फिर से Lockdown, कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बाद लिया गया फैसला

कोरोना के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की वजह से हिंदुस्तान इस कैटिगीरी में टॉप पर पहुंच चुका है. देश का कोई भी कोना कोरोना की मार से अछूता नहीं है. उत्तर पूर्व की बात करें तो असम में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां संक्रमण के करीब 95 हजार केस सामने आ चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

बराक घाटी: कोरोना (Corona) के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की वजह से हिंदुस्तान इस कैटिगीरी में टॉप पर पहुंच चुका है. देश का कोई भी कोना कोरोना की मार से अछूता नहीं है. उत्तर पूर्व की बात करें तो असम में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां संक्रमण के करीब 95 हजार केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के बराक घाटी (Barak valley ) इलाके में 9 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. असम के सिलचर के डिप्टी कमिश्नर और चेयरमैन कीर्थि जल्ली (Keerthi Jalli)  ने इस बावत आदेश जारी किया है.

  1. बराक घाटी में 9 दिन का लॉकडाउन
  2. डीसी ने मांगा जनता से बड़ा सहयोग
  3. कोरोना के बढ़ते मामले बनी वजह

fallback

सुबह 5 बजे लगा ताला
बराक वैली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण आज सुबह 5 बजे से फिर लॉकडाउन घोषित किया गया है.  यहां 4 सितंबर तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. सिलचर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना वजह घरों से बाहर ना निकले और हालात सामान्य करने में अपनी भूमिका निभाएं. डीसी के मुताबिक कोविड-19 के संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी कारण हम लोगों ने लॉकडाउन का फैसला किया. उन्होने उम्मीद जताई कि क्षेत्र की जनता इस मुहिम में पूरा सहयोग करेगी और लॉकडाउन का पालन करेगी. बराक घाटी के अंतर्गत आने वाले संपूर्ण क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को निशाना क्यों बना रहा है? वैज्ञानिकों ने खोजा इस सवाल का जवाब

ये भी देखें-

अब तक इतने मामले
जानकारी के मुताबिक बराक घाटी के 3 जिलों में कोरोना संक्रमण के करीब 3500 मामले सामने आ चुके हैं. असम के दक्षिणी क्षेत्र स्थिति बराक घाटी सिलचर (Silchar) प्रशासन के अंतर्गत आती है. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news