DDA की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, 2 मजदूरों की मौत; 1 घायल
Advertisement
trendingNow1931280

DDA की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, 2 मजदूरों की मौत; 1 घायल

Delhi News: दिल्ली के द्वारका में DDA की निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में DDA की निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन इमारत में ऊंचाई से 3 मजदूर गिर गए. तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां 2 की मौत हो गई जबकि एक मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक द्वारका नार्थ थाना क्षेत्र स्थित डीडीए की एक निर्माणाधीन साइट पर हादसा हुआ है. हादसे में जिन मजूदरों की मौत हुई है, उनकी पहचान पन्ना लाल यादव, मंगल सिंह के तौर पर हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर का नाम सुरेंद्र राय बताया जा रहा है. पुलिस ने निर्माण कार्य के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: गृह मंत्रालय ने राज्यों को किया 'अलर्ट', दी जा रही ढील को लेकर कही ये बात

रस्सी टूटने से हुआ हादसा

दरअसल द्वारका सेक्टर 14 में डीडीए की ओर से बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है. मंगलवार दिन में करीब तीन बजे ये मजदूर लिफ्ट से उपर की ओर जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि ऊपर जाने के दौरान ही लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 को मृत घोषित कर दिया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news