Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों (Corona Infectiob Case) में हो रही बढ़ोतरी कल भी जारी रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड के 45,083 नए मामले सामने आए. इसके बाद अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,26,95,030 हो गई है. साथ ही 460 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 4,37,830 हो गई है. वहीं केरल (Kerala) में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले और मौतें (Corona Case and Death) केरल में ही दर्ज हुईं.
देश में जो 45 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए उनमें से सबसे ज्यादा केरल के थे. केरल में बीते 24 घंटे में 31,265 कोरोना केस और 153 मौतें दर्ज हुईं हैं. राज्य में ओणम और उसके पहले मुहर्रम के लिए दी गई ढील के बाद से ही कोरोना को लेकर स्थिति बिगड़ रही है. इसके चलते केंद्र ने यहां नाइट कर्फ्यू लगाने की भी सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार से अन्ना का सवाल, अगर बार खुल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं?
देश में पिछले 24 घंटों में 35,840 लोग इस बीमारी से उबरे हैं. इसके साथ ही अब तक ठीक हुए कोविड मरीजों की संख्या 3,18,88,642 हो गई है. देश में अब रिकवरी दर 97.53 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा है कि अब सक्रिय मामले (Active Case) बढ़कर 3,68,558 हो गए हैं, जो कि कुल संक्रमण का 1.13 प्रतिशत हैं. वहीं इन्हीं 24 घंटों में COVID-19 के एक्टिव केस में 8,783 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि शनिवार को देश में 46,759 नए मामले सामने आए थे और 509 मौतें हुईं थीं.