Adani Group के सीमेंट संस्थानों पर छापेमारी, स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने की रेड
Adani Wilmar Group Raid: स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अडानी ग्रुप (Adani Group) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रेड की. छापेमारी करने आई टीम ने अडानी से जुड़े रिकॉर्ड्स को खंगाला.
Trending Photos

Adani Hindenburg Saga: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे सीमेंट विवाद के बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है. इन टीमों ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अडानी विल्मर ग्रुप (Adani Wilmar Group) के स्टोर्स पर कार्रवाई की है. एक्साइज महकमे के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम बुधवार देर शाम को परवाणू में अडानी के स्टोर्स पर पहुंची जहां अडानी के रिकॉर्ड को खंगाला गया. बता दें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को झटका लगा है. अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम हो गए. हालांकि, बुधवार को कुछ रिवकरी भी हुई. शेयर नीचे आने के बाद गौतम अडानी दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए थे. विपक्ष लगातार सरकार अडानी मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहा है. इस बीच, हिमाचल में अडानी ग्रुप के स्टोर्स पर रेड की गई है.